Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल से नहीं मिल रहा टीम इंडिया का दिल, ईशान और श्रेयस के बाद शुभमन से नाराज दिख रहा टीम मैनेजमेंट

    भारतीय टीम 25 और 28 मई को दो टुकड़ों में न्यूयार्क पहुंची थी। विराट कोहली इसके बाद आए थे। इसके बाद टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेनिंग सेशन किए जिसमें सबसे कम अभ्यास गिल ने किया। तीन जून को नसाऊ काउंटी में हुए अभ्यास सत्र में गिल टीम बस में आए थे लेकिन कुछ ही देर में वह वापस चले गए।

    By abhishek tripathiEdited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 16 Jun 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल को रिजर्व प्‍लेयर के तौर पर मिली थी जगह। इमेज- बीसीसीआई

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण फ्लोरिडा: भारतीय टीम भले ही टी-20 विश्व कप के सुपर-8 में आसानी से क्वालीफाई कर गई हो, लेकिन उसके अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले ईशान किशन व श्रेयस अय्यर और अब रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल से टीम प्रबंधन खुश नजर नहीं आ रहा है। हालांकि बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि गिल और आवेश खान को फ्लोरिडा में कनाडा के विरुद्ध होने वाले ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले के बाद वापस भेजा जाना पहले से ही तय था, लेकिन कहानी कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो टुकड़ों में न्यूयार्क पहुंची टीम

    भारतीय टीम 25 और 28 मई को दो टुकड़ों में न्यूयार्क पहुंची थी। विराट कोहली इसके बाद आए थे। इसके बाद टीम ने करीब आधा दर्जन ट्रेनिंग सेशन किए जिसमें सबसे कम अभ्यास गिल ने किया। तीन जून को नसाऊ काउंटी में हुए अभ्यास सत्र में गिल टीम बस में आए थे, लेकिन कुछ ही देर में वह वापस चले गए।

    ऐसा कम होता है कि कोई खिलाड़ी टीम बस के साथ आए और तुरंत वापस चला जाए। जब मैंने टीम इंडिया के साथ चल रहे एक अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि क्योंकि वह रिजर्व खिलाड़ी हैं और उनको अभ्यास नहीं मिलना इसलिए वह चले गए।

    ये भी पढ़ें: IND vs USA: ICC की एक गलती से मैच रद्द, बारिश ने फेरा भारत के अरमानों पर पानी, सुपर-8 से पहले टीम इंडिया ने खोया बड़ा मौका

    अगले दिन गिल ने किया अभ्‍यास

    उसके अगले दिन हुए वैकल्पिक अभ्यास सत्र में वह जरूर आए थे और बल्लेबाजी भी की थी। टीम इंडिया न्यूयार्क के मैनहटन से करीब 50 किलोमीटर दूर नसाऊ काउंटी के एक होटल में रुकी थी क्योंकि वहीं पास में ही आइजनहवर पार्क में अस्थायी स्टेडियम और केंटीगे पार्क में अभ्यास की सुविधा बनाई गई थी।

    एक सूत्र ने कहा कि एक दिन गिल मैनहटन घूमने चले गए थे और भी कुछ बातें हुईं, इससे टीम प्रबंधन के कुछ लोग नाराज हो गए थे। हालांकि ये तीन जून को हुआ, ये मुझे नहीं पता है। अब अगर आप किसी को अभ्यास सत्र में भी मौका नहीं दे रहे हो तो वह क्या करेगा?

    ईशान हो गए थे नाराज

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में विकेटकीपर ईशान किशन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मुख्य विकेटकीपर होने के बावजूद केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया था जबकि इससे पहले उन्होंने कभी भी टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की थी। इस कारण ईशान नाराज होकर वापस चले आए थे लेकिन मीडिया और बीसीसीआई के सीनियर पदाधिकारियों को कुछ और ही बताया गया जिसके बाद उनको सेंट्रल कांट्रेक्ट से हटा दिया गया।

    4 रिजर्व प्‍लेयर को मिली थी जगह

    श्रेयस अय्यर ने टीम प्रबंधन के कहने के बावजूद रणजी के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेला और उन्हें भी सेंट्रल कांट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा था। अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी-20 विश्व कप में खेलने आई भारतीय टीम में 15 खिलाडि़यों के अलावा रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और गिल को रिजर्व खिलाडि़यों के तौर पर शामिल किया गया था। इसके बाद टीम इंडिया के जितने भी वैकल्पिक और पूर्ण अभ्यास सत्र हुए उसमें खलील और आवेश के साथ रिंकू को पूरा मौका दिया गया।

    प्रैक्टिस में मिले कम मौके

    इसके पीछे वजह ये है कि जो तेज गेंदबाज होते हैं उनकी अभ्यास सत्र में जरूरत पड़ती है जबकि रिंकू मध्यक्रम में खेलते हैं। अगर शिवम दुबे असफल रहते हैं तो रिंकू की एंट्री मुख्य टीम में हो सकती है। टीम में रोहित, विराट और यशस्वी जायसवाल को मिलाकर पहले से ही तीन ओपनर हैं। गिल भी ओपनिंग करते हैं और ऐसे में उनको किसी के चोटिल होने पर भी मुख्य टीम में जगह मिलने की संभावना कम थी। ऐसे में उन्हें अभ्यास सत्र में भी कम मौके मिल रहे थे।

    ये भी पढ़ें: T20 WORLD CUP 2024: सुपर 8 में 'पुराने दुश्‍मन' से भिड़ेगी टीम इंडिया, 'छुपे रुस्‍तम' से भी होगा मुकाबला