IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भारत का उड़ाया मजाक, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर जो कहा, वो हो गया VIRAL
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया पर्थ में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी। सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 'माइंड गेम' शुरू कर दिया है, जो एशिया कप 2025 में भारत के पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के विवाद पर आधारित है। जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श सहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पर मजाक उड़ाया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को वापस बुलाया है, जबकि पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत का मजाक बनाया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पर्थ में शुरू होने वाली तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस वनडे सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 महीने बाद वापसी होने जा रही है।
इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइंड गेम शुरू कर दिया है। उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी तनाव देखने को मिला था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत का मजाक बनाया
दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद देखने को मिले थे। यह मामला तब और बढ़ गया जब भारत ने टूर्नामेंट जीतने के बावजूद एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी- जो पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं , उन्होंने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
अब जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, एलिसा हीली और मिचेल मार्श ने भारत के हैंडशेक विवाद पर बयान दिया है।
कायो स्पोर्ट्स द्वारा अपलोड किए गए एक वायरल वीडियो में एक एंकर कहता है कि हम जानते हैं कि भारत हमारे रास्ते में है, लेकिन हमने उनकी एक बड़ी कमजोरी पहचान ली है। हम जानते हैं कि उन्हें पारंपरिक अभिवादन (हैंडशेक) ज्यादा पसंद नहीं है, तो हम उन्हें गेंद डालने से पहले ही अस्थिर कर सकते हैं।
इसी पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के वनडे-टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने ट्रैविस हेड की मशहूर "फिंगर इन द आइस कप" वाली हरकत को दोहराया, जबकि तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि और शूटर का क्या?
ऑस्ट्रेलिया ने आगामी भारत वनडे सीरीज के लिए अपनी गेंदबाजी को और मज़बूत किया है। उन्होंने मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी कराई है, जबकि कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।