Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'हम अच्छा नहीं कर पाए फिर भी मैं खुश हूं...' हार के बाद Pat Cummins की दिखी दरियादिली

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:00 AM (IST)

    भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के लिए अपने हर एक बॉक्स को टिक करते जा रही है। सूर्या लय में नहीं थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अच्छी पारी खेल गए। शमी को सिराज की जगह टीम में लाया गया उन्होंने पांच विकेट झटके। राहुल वापसी के बाद से लगातार लय में हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपनी ब्रेंच स्ट्रेंथ को परख रही है।

    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेल गया पहला वनडे।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम का हौसला बुलंद किया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, "मैं अपनी वापसी पर खुश हूं। कुछ खिलाड़ियों ने आज अच्छा खेल दिखाया। हालांकि, हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वॉर्नर और स्मिथ की बल्लेबाजी को देखकर आज अच्छा लगा। हम इस सीरीज से अच्छा लय प्राप्त करेंगे और फिर विश्व कप में जाएंगे। हम अपना 100 फीसदी देने का प्रयास कर रहे हैं।"

    दोनों टीमें वर्ल्ड के लिए कर रहीं तैयारी

    बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के लिए अपने हर एक बॉक्स को टिक करते जा रही है। सूर्या लय में नहीं थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अच्छी पारी खेल गए। शमी को सिराज की जगह टीम में लाया गया उन्होंने पांच विकेट झटके। राहुल वापसी के बाद से लगातार लय में हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: चैंपियन पत्नी के पति का फ्लॉप शो, डेब्यू मैच में मोहम्मद शमी का शिकार बना यह कंगारू खिलाड़ी

    स्टीव स्मिथ ने खेली महत्वपूर्ण पारी

    हालांकि, अभी श्रेयस का लय में आना बाकी है। एक सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने के बाद गिल और ऋतुराज ने कमाल की पारी खेली। उसके बाद का काम राहुल और सूर्या ने कर दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए चोट के बाद स्मिथ और कमिंस ने वापसी की। स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। वहीं, कमिंस ने भी अच्छी गेंदबाजी।

    वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक

    बात करें मैच की तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर के बल्ले से अर्धशतक निकला। भारत ने पांच विकेट पर 281 रन बनाए। भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए।

    यह भी पढ़ें- ICC Ranking में भारत की बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में Team India बनी नंबर-वन; रचा इतिहास