ICC Ranking में भारत की बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में Team India बनी नंबर-वन; रचा इतिहास
भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है। ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका के बाद वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं।
भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात दी। पहला वनडे मैच जीतते ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गया। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भारत 264 अंकों के साथ टॉप पर है।
No. 1 Test team ☑️
No. 1 ODI team ☑️
No. 1 T20I team ☑️#TeamIndia reigns supreme across all formats 👏👏 pic.twitter.com/rB5rUqK8iH
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
साउथ अफ्रीका के बाद भारत ने दोहराया कारनामा
भारतीय टीम वनडे, टेस्ट और टी-20 में पहला स्थान हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा किया था। अब भारतीय टीम ने यह कारनामा दोहराया है। भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में नंबर-1 बनी है। ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें- 4 खिलाड़ी जो 2 देश के लिए खेल चुके हैं World Cup, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का भी नाम शामिल
ऑस्ट्रेलिया को दी पांच विकेट से मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज ने शतकीय साझेदारी की।
शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट तो ऋतुराज ने 71 रन की पारी खेली। बाद में केएल राहुल (नाबाद 58 रन) और सुर्यकुमार (50 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। भारत ने पांच विकेट खोकर 281 रन बनाए। एडम जंपा को दो विकेट मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।