Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी ट्रॉफी के स्‍टार को टीम इंडिया में खेलने की कोई जल्‍दी नहीं, 3 खिलाड़‍ियों को मानता है अपना आदर्श

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 08:39 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्ष दुबे ने बताया कि उन्‍हें भारतीय टीम में खेलने की कोई जल्‍दबाजी नहीं है। दुबे ने बताया कि वो रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं। हर्ष ने पिछले सत्र में भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सत्र में सबसे अधिक 69 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

    Hero Image

    हर्ष दुबे भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं

    प्रेट्र, मुंबई। रणजी ट्रॉफी में एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के प्रशंसक हर्ष दुबे भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन विदर्भ के इस स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की कोई जल्दी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्ष ने पिछले सत्र में भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सत्र में सबसे अधिक 69 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

    दुबे ने कहा कि जब से मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया है तब से मैं रवींद्र जडेजा का अनुसरण कर रहा हूं और जब मैंने क्रिकेट को ठीक से समझना शुरू किया तो उनका प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच गया।

    उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही उन्हें आदर्श मानता रहा हूं, लेकिन उससे पहले मैं युवराज (सिंह) सर और सचिन (तेंदुलकर) सर को अपना आदर्श मानता था।

    दुबे ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा इस बात पर रहता है कि मैं पूरे सत्र में क्या गलतियां कर रहा हूं और फिर मैं उन्हें कैसे सुधार सकता हूं और अगले सत्र में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: "मैं बहुत ही नाराज हूं…", टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, यशस्वी को लेकर क्या कहा?

    यह भी पढ़ें- 'मैं भी खेल रहा हूं भाई...', Rishabh Pant ने Jadeja को मारा ताना? स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात