Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं भी खेल रहा हूं भाई...', Rishabh Pant ने Jadeja को मारा ताना? स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग के साथ ही मजेदार बात और एक्शन से महफिल लूट रहे हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान 21 जून को भी पंत की कुछ मजेदार बातें स्टंप माइक में कैद हुई। उनकी वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने X पर भी पोस्ट किया है, जिसमें पंत रविंद्र जडेजा की एक वाइड गेंद पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।  

    Hero Image

    Rishabh Pant ने Jadeja को मारा ताना? स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Ravindra Jadeja: हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग के साथ ही मजेदार बात और एक्शन से महफिल लूट रहे हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान 21 जून को भी पंत की कुछ मजेदार बातें स्टंप माइक में कैद हुई। उनकी वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने X पर भी पोस्ट किया है, जिसमें पंत रविंद्र जडेजा की एक वाइड गेंद पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant ने जडेजा से लिए मजे

    दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने गेंद लेग-साइड में काफी वाइड डाली थी। इस दौरान बाएं हाथ के बेन डकेट बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त पंत (Rishabh Pant) ने उस गेंद को को पकड़ने के लिए अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और गेंद को रोक दिया।

    पंत ने जडेजा (Ravindra Jadeja) से इसके बाद मजे लेते हुए कहा, "मैं भी खेल रहा हूं भाई, अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना।"

    पंत का यहां जडेजा से कहना था कि वाइड के चक्कर में बाई का चौका मत दे देना। यानी अगर गेंद थोड़ी और वाइड होती और वह उसे नहीं पकड़ पाते, तो जडेजा की तेज गति शायद उसे बाउंड्री तक पहुंचा देती।

    गिल ने दिया जवाब

    वीडियो में बाद में नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ बात करते देखा। जडेजा ने मिडिल और ऑफ पर एक ते गेंद डाली और डकेट उसे सिर्फ ब्लॉक कर पाए, लेकिन गिल ने देखा और कहा कि अभी ये पूरा कन्फ्यूज्ड है जड्डू भाई, कौन सी सीधी है और कौन सी उधर आएगा इसका।

    डकेट 29वें ओवर में आउट हुए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से टकरा गई, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे। डकेट ने 94 गेंदों पर 62 रन बनाए थे।