Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: "मैं बहुत ही नाराज हूं…", टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा, यशस्वी को लेकर क्या कहा?

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 08:44 AM (IST)

    ओली पोप के नाबाद शतक और बेन डकेट के अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम (IND vs ENG) अभी इंग्लैंड से 262 रन आगे हैं। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने निराश किया। साथ ही फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने मौके गंवाए। अब भारत की खराब फील्डिंग पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सवाल खड़े किए हैं।

    Hero Image

    Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर उठाए सवाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test 1) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 209 रन बना सकी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे हैं। दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों ने निराश किया। साथ ही फील्डिंग भी खराब रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में 471 रन पर सिमटने के बाद बुमराह ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पहले ही ओवर में उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया था, लेकिन फिर अगले 9 ओवर में भारतीय फील्डर्स ने 3 मौके गंवाए, जिससे ये कैच ड्रॉप भारत को काफी महंगे साबित हुए। टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भड़ास निकाली हैं।

    IND vs ENG: Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा

    दरअसल, भारत (IND vs ENG) की पारी के बाद, जब इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर देरी से शुरू हुआ।बारिश रुकने के बाद तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर थी। पहले ही ओवर में बुमराह ने अपना काम किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सिराज का साथ नहीं मिला।

    पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को बुमराह ने अपना शिकार बनाया। फिर अगले 9 ओवर में भारतीय फील्डर्स ने 3 मौचे गंवाए। ये कैच ड्रॉप भारत को महंगे साबित हुए, क्योंकि जब बेन डकेट 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्हें एक नहीं, बल्कि दो जीवनदान मिले, जबकि ओली पोप का 60 का स्कोर स्लिप में खड़े जायसवाल ने कैच टपकाया। तीन कैच बुमराह की गेंद पर छूटे। इसका फायदा डकेट ने उठाया और 62 रन की पारी खेली। इस तरह दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए।

    दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया की खराब फील्डिंग से नाराज होकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कमेंट्री के दौरान कहा,

    "मुझे नहीं लगता कि कोई मेडल दिया जाएगा। टी. दिलीप मैच के बाद वो देते हैं। यह वाकई बहुत-बहुत निराशाजनक था। यशस्वी जायसवाल एक बहुत अच्छे फील्डर हैं लेकिन इस बार वो कुछ भी नहीं पकड़ पाए।"