Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम को पहले टेस्‍ट में इन 2 खिलाड़‍ियों को जरूर खिलाना चाहिए, भज्‍जी ने मैच विनर के नाम का भी किया खुलासा

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:19 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली टीम को पहले टेस्‍ट में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को जरूर खिलाना चाहिए। इसके साथ ही भज्‍जी ने बताया कि भारत को पहले टेस्‍ट में मैच जिताने में कौन-सा खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकता है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को एकसाथ खिलाने पर जोर दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्‍लेइंग 11 में जरूर मौका दिया जाना चाहिए। बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। भज्‍जी ने पीटीआई वीडियो से बातचीत में कहा, 'भारत को कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए। जडेजा को उनके साथ गेंदबाजी करनी चाहिए। इस मैच के लिए दो स्पिनर्स के साथ तीन तेज गेंदबाजों का संयोजन बेहतर होगा।'

    कौन होगा मैच विनर

    भज्‍जी ने बताया कि परिस्थितियों के बावजूद कुलदीप यादव संभावित मैच विनर हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा, 'देखना होगा कि स्पिनर्स के पक्ष में परिस्थितियां होंगी या नहीं। मगर पिच पर अगर स्पिन नहीं भी होती है तो कुलदीप और जडेजा दोनों किसी भी तरह की पिच पर विकेट निकालने में सक्षम हैं।'

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए नंबर-3 पर किसे खेलना चाहिए? हरभजन सिंह ने इस बल्‍लेबाज को बताया अपना फेवरेट

    हरभजन सिंह ने 2002 में हेडिंग्‍ले टेस्‍ट को याद करते हुए कहा कि भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्‍हें और अनिल कुंबले को एकसाथ खिलाने का फैसला लिया था। तब हरी पिच पर भज्‍जी-जंबो की जोड़ी ने 11 विकेट आपस में बाटे थे।

    अंत में यही मायने रखता है

    भज्‍जी ने कहा, 'उस समय वो फैसला बड़ा हैरान करने वाला था। पिच हरी थी। मगर टीम प्रबंधन ने दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। संजय बांगड़ भी गेंदबाजी करना जानते थे। हम उन पांच गेंदबाजों के साथ उतरे, जो विकेट निकालना जानते थे। यही अंत में मायने रखता है। आपको उन गेंदबाजों का समर्थन करना होता है, जो किसी भी परिस्थिति में किसी भी पिच पर विकेट निकालना जानते हैं।'

    शार्दुल को मिलना चाहिए मौका

    बता दें कि भारत और भारत के बीच इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में शार्दुल ठाकुर ने शतक जमाया और विकेट भी लिए। हरभजन सिंह का मानना है कि ठाकुर को नितीश रेड्डी पर तरजीह मिलनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'भारत को ऐसा गेंदबाज चाहिए जो थोड़ी गेंदबाजी कर सके। भारत के पास सात या आठ नंबर तक बल्‍लेबाजी है। आपको देखना होगा कि कौन बल्‍लेबाजी कर सकता है और गेंदबाजी भी।'

    पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'यहां मेरे ख्‍याल से शार्दुल ठाकुर को नितीश रेड्डी पर तरजीह मिलनी चाहिए। नितीश बल्‍लेबाज है, जो गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन हमने उन्‍हें आईपीएल में ज्‍यादा गेंदबाजी करते नहीं देखा। गौतम गंभीर क्षमतावान कोच है और मुझे विश्‍वास है कि वो सही फैसला लेंगे।'

    यह भी पढ़ें: 'सेलेक्‍टर्स उन्‍हें टेस्‍ट प्‍लेयर नहीं मानते', स्‍टार खिलाड़ी को नहीं चुने जाने से निराश हैं हरभजन सिंह; बोर्ड को जमकर लताड़ा