Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेलेक्‍टर्स उन्‍हें टेस्‍ट प्‍लेयर नहीं मानते', स्‍टार खिलाड़ी को नहीं चुने जाने से निराश हैं हरभजन सिंह; बोर्ड को जमकर लताड़ा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:36 PM (IST)

    विराट और रोहित के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भारतीय टीम अब इंग्‍लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इंग्‍लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया था। हालांकि इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई। अय्यर पिछले एक साल से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर को टेस्‍ट टीम में नहीं मिली जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भारतीय टीम अब इंग्‍लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का श्रीगणेश होगा। इंग्‍लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया था। हालांकि, इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई। अय्यर पिछले एक साल से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2025 में अय्यर की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स फाइनल में पहुंची, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्‍होंने ट्रॉफी उठाने से रोक दिया। इतना ही नहीं अय्यर ने वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में बल्‍ले से अहम योगदान दिया। ऐसे में हरभजन सिंह का मानना है कि श्रेयस अय्यर को इंग्‍लैंड दौरे पर जगह मिलनी चाहिए थी। भज्‍जी ने यहां तक कह दिया कि सिलेक्‍टर्स उन्‍हें टेस्‍ट प्‍लेयर मानते ही नहीं हैं।

    IANS से बातचीत में भज्‍जी ने कहा, "श्रेयस अय्यर बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे में खुद को साबित किया है। विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें टेस्‍ट टीम में होना चाहिए था। शायद सिलेक्‍टर्स उन्हें अभी टेस्‍ट खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते हैं।" हरभजन ने कहा, "अगर मैं सिलेक्‍शन कमेटी का हिस्सा होता, तो मैं उनके नाम पर विचार करता। लेकिन यह अंत नहीं है। उनका सफर लंबा है और वे भविष्य में वनडे कप्तान भी बन सकते हैं। एक दौरा चूकने का मतलब यह नहीं है कि उनका करियर खत्म हो गया है।"

    श्रेयस अय्यर ने अपने करयिर में अब तक 14 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्‍होंने 36.86 की औसत और 63.01 की स्‍ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 5 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। टेस्‍ट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 105 रन है।

    comedy show banner
    comedy show banner