Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मैनचेस्टर में होगा 'प्रिंस' का असली टेस्ट, तय हो जाएगा भविष्य!

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है और अब चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है जो गिल का असली टेस्ट माना जा रहा है।

    Hero Image
    शुभमन गिल की कप्तानी का असली टेस्ट अब होगा

    नई दिल्ली, पीटीआई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का मानना है कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के विरुद्ध बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और युवा कप्तान के रूप में अपनी क्षमता की झलक दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शुरू होगी जबकि भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 22 रन से हार गया। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम अब इंग्लैंड के विरुद्ध अंतिम दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। ऐसे में अब सभी की नजरें उनके 25 वर्षीय कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल को बनाना होगा खुद का रास्ता, इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा

    बल्लेबाजी में कमाल गिल

    एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और नेतृत्व क्षमता की झलक भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब होगी। यह वह मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा। चैपल चाहते हैं कि गिल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए मानदंड स्थापित करें। उन्होंने कहा कि गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं।

    कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है। चैपल ने कहा कि इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना। भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता। सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं। वे आसानी से रन नहीं देते। वे मौके नहीं गंवाते।

    पहली बार कर रहे हैं कप्तानी

    गिल को पहली बार टेस्ट में भारती की कप्तानी करने का मौका मिला। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी। तीसरा टेस्ट मैच जीतने के टीम इंडिया काफी करीब पहुंची थी लेकिन मोहम्मद सिराज के दुर्भाग्यपूर्ण आउट ने सब खत्म कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्टर में सबकुछ हो जाएगा बर्बाद, ओल्ड ट्रेफर्ड में टीम इंडिया की हार तय! जानिए क्या है वजह

    comedy show banner
    comedy show banner