IND vs ENG: मैनचेस्टर में सबकुछ हो जाएगा बर्बाद, ओल्ड ट्रेफर्ड में टीम इंडिया की हार तय! जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया 1-2 से पीछे है और अब उसको चौथे टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत है नहीं तो उसे सीरीज गंवानी पड़ सकती है। भारत कोशिश पूरी करेगा कि वह इस मैच में जीत हासिल करे लेकिन इसकी उम्मीद कम नजर आ रही है। जानिए क्या है कारण

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। इन तीन में से दो में भारत को हार मिली है और एक में जीत मिली है। अब सभी की नजरें 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच पर हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच में हार जाती है तो फिर वह सीरीज गंवा बैठेगी। टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में या तो जीत चाहिए या फिर ये मैच ड्रॉ कराना होगा।
भारतीय टीम के लिए ये राह आसान नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारत ने लड़ाई तो लड़ी, लेकिन फिर भी वह मात खा गई। इस हार के बाद भारत पर सीरीज बचाने का दबाव है चाहे वह माने या न माने। उसकी कोशिश जीत हासिल करने की है लेकिन लग नहीं रहा कि उसे जीत मिलेगी। क्या है वो कारण जिससे भारत की मैनचेस्टर में हार लगभग पक्की लग रही है? बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को पकड़ा रंगे हाथ, पीठ पीछे किसी और लड़की से कर रहे थे बात, देखें Video
मैनचेस्टर में लूटेगी टीम की नैया
अतीत आ रहा है आड़े
भारत का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में हार मिली है जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। यानी भारत को इस मैदान पर एक भी जीत नहीं मिली है। यहां जीत हासिल करने भारत के लिए बहुत टेढ़ी खीर साबित हुआ है। भारत की एक से एक बेहतरीन टीमें इस मैदान पर जीत हासिल नहीं कर सकीं तो गिल की कम अनुभव वाली टीम के लिए भी ये सूखा खत्म करना एक ही बार में माउंट एवरेस्ट चढ़ने जैसी चुनौती से कम नहीं है।
टीम संयोजन चुनना हो रहा है मुश्किल
टीम मैनेजमेंट इस बात को स्वीकार करे या न करे, लेकिन उसके लिए अभी तक सही टीम संयोजन चुनना मुश्किल हो रहा है। करुण नायर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। कुलदीप को न खिलाने की जिद टीम ने ठान रखी है जो अगर होते तो हालात कुछ और सकते थे। टीम अपनी बैटिंग को गहराई देने के लिए कई बातों से समझौता कर रही है और वह उसे मजबूत भी नहीं कर पा रही है। मैनचेस्टर में टीम अब कुछ करे ऐसी उम्मीद नजर नहीं आ रहा है और लग रहा है कि वह पुराने ढर्रे पर ही चलेगी।
दबाव हो सकता है हावी
भारत के ऊपर अब सीरीज गंवाने का दबाव है जो अभी तक नहीं आया था। ये दबाव उसे कमजोर कर सकता है जिसके आगे टीम बिखर सकती है। दबाव में कई बार खिलाड़ी मैदान पर गलत फैसले कर जाते हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। कम अनुभव वाली इस टीम के पास दबाव झेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और इसलिए मैनचेस्टर में खिलाड़ियों के ऊपर ये हावी दिख सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।