Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं Team India पर भारी न पड़ जाए यह गलती, SA के खिलाफ दौरे से पहले पूर्व क्रिकेटर ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 02:27 PM (IST)

    10 दिसंबर से भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने जा रहा है। इसके लिए भारत ने तीनों फॉर्मेट अलग-अलग टीम और कप्तान चुने हैं जिसके चलते अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि टीम किसी फॉर्मेट में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप नहीं कर पाएंगी। मैं चाहता हूं कि मैं गलत हों लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है।

    Hero Image
    चोपड़ा ने इस बार भारत की बजाय दक्षिण अफ्रीका को अपना पसंदीदा बताया है। फोटो- एक्स से साभार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aakash Chopra on India vs SA three format series:- भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 10 दिसंबर से भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज में सबकी पसंदीदा मेजबान टीम होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन टीम के साथ नहीं खेल रहा भारत-

    आकाश Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि किसी भी फॉर्मेट में भारत के दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने की संभावना नहीं है। इसका कारण यह है कि भारत अपनी बेहतरीन टीम के साथ नहीं खेल रहा है। सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण भारत ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों का सेलेक्शन किया है।

    तीनों सीरीज के अलग-अलग कप्तान-

    टी20 और वनडे के लिए जहां कोहली Virat Kohli और रोहित शर्मा Rohit Sharma मौजूद नहीं होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने टी20I के लिए सूर्यकुमार यादव SuryaKumar Yadav, वनडे के लिए केएल राहुल KL Rahul और टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना है।

    ये भी पढ़ें:- Gautam Gambhir के कभी नहीं भूल पाने वाले 5 सबसे बड़े विवाद, दिग्‍गज हो या सीनियर, किसी को नहीं बख्‍शा

    क्लीन स्वीप की नहीं कोई संभावना-

    आकाश ने इस पर कहा कि मुझे कोई संभावना नहीं नजर आ रही कि भारत India vs South Africa किसी भी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर पाएगा। हम वनडे में बहुत अच्छी टीम के साथ नहीं खेल रहे हालांकि वे भी बहुत अच्छी टीम के साथ नहीं खेल रहे, लेकिन परिस्थितियां उनके पक्ष में होगी और उनके पास विश्व कप का अच्छा अनुभव भी है।

    भारत के पक्ष में नहीं होगा रिजल्ट-

    चोपड़ा ने आगे कहा कि पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की जीत के संभावना ज्यादा है। मैं पूरी तरह से गलत भी हो सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं गलत हूं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ और मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाएंगे। यह सीरीज 5-3 के अंतर में हो सकती है। 


    ये भी पढ़ें:- Gambhir-Sreesanth विवाद में नया ट्विस्‍ट, LLC कमिश्‍नर ने पेसर को जारी किया नोटिस, वीडियो पर भी जमकर मचा बवाल