Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gambhir-Sreesanth विवाद में नया ट्विस्‍ट, LLC कमिश्‍नर ने पेसर को जारी किया नोटिस, वीडियो पर भी जमकर मचा बवाल

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 01:33 PM (IST)

    एलएलसी के कमिश्नर ने श्रीसंत को कानूनी नोटिस जारी किया है। दरअसल बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर के दौरान गोतम गंभीर और श्रीसंत के बीच बहस हो गई। तेज गेंदबाज ने कहा कि गंभीर ने उन्हें बीच मैदान फिक्सर कहा था। नोटिस में कहा गया है कि श्रीसंत टी20 टूर्नामेंट में कान्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं।

    Hero Image
    एलएलसी कमिश्नर ने श्रीसंत को नोटिस जारी किया है। फोटो- एक्स से सेभार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। LLC Sent legal notice to Sreesanth: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के कमिश्नर ने श्रीसंत को कानूनी नोटिस जारी किया है। दरअसल बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर के दौरान गोतम गंभीर और श्रीसंत के बीच बहस हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीसंत ने गंभीर पर लगाए आरोप-

    इसके बाद तेज गेंदबाज ने कहा कि गंभीर ने उन्हें बीच मैदान 'फिक्सर' कहा था। ऐसे में उन्हें नियमों का उल्लंघन करने के चलते नेटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि श्रीसंत टी20 टूर्नामेंट में कान्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं।

    वीडियो हटाने के बाद ही होगी बातचीत-

    नोटिस में यह भी कहा गया है कि उनसे बातचीत तभी की जाएगी जब वह लीग के खिलाड़ी की आलोचना करने वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया से हटा देंगे। इस विवाद पर अंपायरों ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी है, लेकिन इसमें 'फिक्सर' कहने को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई है। 

    ये भी पढ़ें:- Gautam Gambhir के कभी नहीं भूल पाने वाले 5 सबसे बड़े विवाद, दिग्‍गज हो या सीनियर, किसी को नहीं बख्‍शा

    दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर दिखा रहे आंख-

    इससे पहले श्रीसंत ने कुछ वीडियो जारी किए, जिसमें उन्होंने मैच के दौरान गंभीर की खराब बयान को लेकर आलोचना की है। श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने उनसे कड़े शब्दों में बात की और उन्हें उकसाने की कोशिश की। इसके बाद गंभी ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि "जब पूरी दुनिया आपको देख रही हो तब मिस्कुराओ"।

    श्रीसंत की पत्नी भी आई सामने-

    इसके श्रीसंत की पत्नी ने भी गंभीर को लेकर एक पोस्ट किया और गंभीर की परवरिश पर सवाल खड़े किए।

    इसके बाद एलएलसी 2023 के क्वालीफायर 2 में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में गंभीर के आउट होने पर श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल जश्न भी मनाया। उन्होंने लिखा कि खूबसूरत थ्रो, शाबाश @अमितोज सिंह।

    ये भी पढ़ें:- World Cup 2023 Final और दूसरे सेमीफाइनल की पिच को ICC ने दी रेटिंग, भारत की हार की वजह का हुआ खुलासा