Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir के कभी नहीं भूल पाने वाले 5 सबसे बड़े विवाद, दिग्‍गज हो या सीनियर, किसी को नहीं बख्‍शा

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 10:40 AM (IST)

    गौतम गंभीर आए दिन विवादों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। विवादों से गंभीर का पुराना नाता है। गंभीर और श्रीसंत के बीच हालही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में एक विवाद सामने आया जिसके चलते एक बार फिर गंभीर चर्चाओं में हैं। ऐसे में हम आपके लिए गंभीर से जुड़े क्रिकेट के कुछ पुराने विवाद लेकर आए जिसमें पाकिस्तान टीम के भी दो बड़े विवाद शामिल हैं।

    Hero Image
    इस बीच हम आपके लिए गंभीर के पांच विवाद लेकर आए हैं।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर बीजेपी के सांसद भी है। हालांकि वे अभी लीग क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इस बीच विवादों से गंभीर का पुराना नाता है। गंभीर बीच मैदान कई बार खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज हम आपको गंभीर के पांच विवाद बताने जा रहे है, जिन्हें लेकर वे काफी चर्चा में रहे हैं:-

    गंभीर अफरीदी विवाद-

    2007 में तीसरे वनडे मैच के दौरान कानपुर में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी Gautam Gambhir and Shahid Afridi के बीच विवाद हुआ था। दरअसल हुआ यूं कि गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे।

    अफरीदी की गेंद पर गंभीर ने जबरदस्त चौका लगाया और इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। बाद में रन लेते हुए गंभीर और अफरीदी दोनों एक दूसरे से टकरा गए और दोनों का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा था। अंत में दोनों को रोकने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।

    गंभीर और कामरान अकमल की बहस-

    एशिया कप 2010 में श्रीलंका के दांबुला में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान एक बार फिर गंभीर मैदान पर आग-बबूला हो गए। दरअसल गंभीर के आउट होने को लेकर पाकिस्तान की ओर से अपील की गई, जिस पर गंभीर की कामरान अकमल Gautam Gambhir vs Kamran Akmal से बहस हो गई।

    बता दें कि दोनों के बीच की यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। इसी मैच में हरभजन और शोएब अख्तर की भी बहस देखने को मिली थी।

    गंभीर और कोहली की दुश्मनी-

    गंभीर का भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली Gambhir Kohli fight संग भी मैदान पर नोकझोंक का खास रिश्ता है। बता दें कि दोनों दो बार आईपीएल में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। पहले साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए गंभीर और कोहली एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए थे। इसके बाद 2023 में जब गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान थे तब भी दोनों मैच के बाद एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए थे।

    ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्‍तान मैच में खिलाड़‍ियों के बीच जमकर होती है तनातनी, यहां देखें 5 सबसे विवादित पल

    गंभीर और श्रीसंत की बहस-

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले में गौतम गंभीर और श्रीसंत Gautam Gambhir and SreeSanth controversy आपस ने एक दूसरे को आंख दिखाई।

    दरअसल हुआ यू कि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स के गेंदबाज श्रीसंत को जमकर धोया, जिस पर वे आगबबूला हो गए और गंभीर को गुस्से में कुछ कहने लगे। हालांकि गंभीर ने गुस्से में जवाब देते हुए कुछ कहा, लेकिन मामला ज्यादा नहीं गर्माया और बात वहीं पर खत्म हो गई।

    गंभीर और फैंस की लड़ाई-

    हालही में 2023 एशिया कप Gambhir Asia Cup 2023 conflict के दौरान भी गंभीर फैंस से भिड़ गए। दरअसल गंभीर मैच की ब्रॉडकास्टिंग के लिए श्रीलंका गए थे। ऐसे में बारिश के दौरान मैच रूका हुआ था, जिसे लेकर धोनी और कोहली का नाम चिल्लाने पर गंभीर Gambhir vs Fans ने फैंस को मिडिल फिंगर दिखाई थी। हालांकि बाद में गंभीर ने कहा कि वे लोग देश विरोधी नारे लगा रहे थे।  

    ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी किया नया LOGO, डिजाइन में छुपा है खास सीक्रेट; जानकर रह जाएंगे हैरान!