Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मीडिया बोली- संन्यास ले रहा सुपरस्टार, क्रिकेटर ने अपने बयान से उड़ा दी धज्जियां
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी की खबरें तेजी से फैली। पाकिस्तान के मीडिया चैनल्स ने दावा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद स्टार खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करेगा। बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज से ही बाहर हो गया है और उसे अपना आखिरी मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान की कोशिश अपनी साख बचाने की होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मीडिया ने एक स्टार खिलाड़ी के संन्यास लेने का दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया चैनल की क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद फखर जमान संन्यास की घोषणा करेंगे।
बता दें कि पाकिस्तानी चैनल समां टीवी की क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर फैली, जिसमें कहा गया कि 34 साल के फखर जमान को न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। चैनल ने दावा किया कि फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने का फैसला ले लिया है।
Exclusive
Breaking News 🔴Fakhta told me that Fakhar Zaman Going to take retirement soon...
Fakhar Zaman has begun consultation with close people regarding retirement, sources claim that Fakhar Zaman is thinking of moving his family abroad soon.#PakistanCricket #FakharZaman pic.twitter.com/UvhGm309np
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) February 26, 2025
फखर जमान ने दी सफाई
इस खबर को उड़े हुए महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फखर जमान ने संन्यास की खबरों को खारिज किया। फखर जमान ने 10 मिनट और 11 सेकंड समय वाले वीडियो में साफ किया कि वह रिहैब कर रहे हैं और करीब एक महीने के अंदर क्रिकेट एक्शन में वापसी करेंगे।
मैं चोटिल हुआ और तभी एहसास हो गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में यह आखिरी मुकाबला है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाया और ड्रेसिंग रूम में रोने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। मैं चाहता था कि टीम को जीत दिलाऊं। मगर ऐसा करने में सफल नहीं रहा। हालांकि, मैंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि एक महीने के अंदर वापसी करूं।
मैंने अपने संन्यास को लेकर कई खबरें देखीं। मेरे दोस्तों ने मैसेज करके पूछा भी कि सच्चाई क्या है। मीडिया का काम है कि बातों को बनाकर पेश कर देते हैं। मगर मैंने संन्यास का कोई मन नहीं बनाया और वापसी पर ध्यान दे रहा हूं। मेरी कोशिश दमदार वापसी करके पाकिस्तान को जीत दिलाने की होगी।
In conversation with @FakharZamanLive 🎙️
The left-handed batter talks about the emotions after the tournament-ending injury in ICC Champions Trophy, his ongoing rehab and addresses rumours of his retirement. pic.twitter.com/RPsRAcTbkP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 26, 2025
खुद को बेहतर गेंदबाज मानते हैं जमान
फखर जमान ने वीडियो में बातचीत करते हुए कई विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि वो अपने आप को बल्लेबाज से बेहतर एक गेंदबाज मानते हैं। इस बारे में फखर जमान ने एक मजेदार खुलासा भी किया।
मैं बेहतर गेंदबाज हूं। मैंने कप्तान से कहा कि गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। शादाब खान ने मुझे भरोसा दिलाया कि जब मैं कप्तानी करूंगा तो आपको टी20 प्रारूप में 2 ओवर जबकि वनडे प्रारूप में 5 ओवर गेंदबाजी कराऊंगा। मगर इसके अवसर नहीं मिले। न्यूजीलैंड के खिलाफ शादाब कप्तान था और कह चुका था कि 5 ओवर की गेंदबाजी पक्की। मगर कीवी टीम किसी कारण मैच नहीं खेली और ग्राउंड में आने के बाद होटल लौट गई। तो मेरे गेंदबाजी का मौका आया ही नहीं।
कौन सा फॉर्मेट है पसंदीदा
फखर जमान ने पीसीबी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वनडे प्रारूप उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। जमान ने कहा कि मैं टी20 खेल रहा हूं और वनडे भी। मुझे वनडे पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहता हूं, लेकिन कोच मुझे वनडे के लिए बेहतर मानते हैं।
इसके अलावा फखर जमान ने बताया कि वो वापसी करने के बाद टीम की जरुरत के हिसाब से किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं, लेकिन ओपनिंग उनका पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा, ''मैं वापसी करने के बाद टीम के लिए कहीं भी खेलने को तैयार हूं। मगर आप पूछे तो बताना चाहूंगा कि ओपनिंग मेरा फेवरेट स्पॉट है, जहां मैं खुलकर खुद को एक्सप्रेस कर पाता हूं।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।