एलिस पैरी ने कहा, ICC Women T20 World Cup बहुत ही कमाल का था
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी का मानना है कि इस बार का महिला विश्व कप बहुत ही कमाल का रहा। इससे काफी बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है।
मेलबर्न, एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 मार्च को खेला गया महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला एक यादगार मैच बन गया। इस मैच में ना सिर्फ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की बल्कि इस मैच ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फाइनल में एलिस पैरी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 184 रन बनाए थे और भारत को 99 रन पर ऑलआउट कर 85 रन से जीत हासिल की थी।
अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी टी20 विश्व कप खेलने वाली स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को लगता है कि इस साल का टी-20 विश्व कप महिलाओं के खेलों में अभूतपूर्व टूर्नामेंट रहा क्योंकि इसने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया और लोकप्रियता में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
KL Rahul ने बताया उस गेंदबाज का नाम, जिसके खिलाफ विकेटकीपिंग करना बहुत मुश्किल
पैरी चोट के कारण टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले नहीं खेल पाई थीं, लेकिन उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि यह टूर्नामेंट उनके या उनकी टीम के लिए नहीं बल्कि पूरे महिला क्रिकेट के लिए अहम था। भारत के खिलाफ फाइनल महिला क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा था। महिला क्रिकेटरों के लिए यह माहौल पूरी तरह से अलग था क्योंकि वे खाली स्टेडियम में खेलने की आदी थीं।
हीली बनीं थी प्लेयर ऑफ द मैच
विकेटकीपर एलिसा हीली ने फाइनल मैच में भारत के खिलाफ महज 39 गेंद पर 75 रन की पारी खेली थी। टी20 विश्व कप फाइनल में पत्नी को समर्थन करने साउथ अफ्रीका की सीरीज बीच में छोड़कर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने देश पहुंचे थे। स्टार्क खास कर पत्नी का हौसला बढ़ाने ही विश्व कप फाइनल के दिन स्टेडियम में मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।