ZIM vs SA: 'वो घबराया और बड़ी भूल कर दी', Wiaan Mulder पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास
वियान मुल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ 367* रन बनाने के बाद ब्रायन लारा के 400* रन का रिकॉर्ड तोड़ने के बजाय पारी घोषित करने का निडर फैसला किया। मुल्डर ने सुनहरा मौका गंवाया जिसकी क्रिस गेल ने जमकर आलोचना की। गेल का मानना है कि रिकॉर्ड्स का पीछा करने वाले लीजेंड बनते हैं। गेल ने साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसे मौके आसानी से नहीं आते।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में दूसरे टेस्ट में 367* रन की रिकॉर्ड पारी खेली। मुल्डर 33 रन से ब्रायन लारा के 400* रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी 626/5 के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया। एक ओर मुल्डर के बर्ताव की तारीफ हो रही है तो कुछ लोगों को यह फैसला रास नहीं आया। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने वियान मुल्डर की आलोचना की।
क्रिस गेल ने क्या कहा?
गेल (Chris Gayle) ने टॉकस्पोर्ट से बातचीत में कहा,
'अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं जरूर इसे पार करता। टेस्ट क्रिकेट में इस तरह के मौके ज्यादा नहीं आते। मुल्डर घबराए। मुल्डर ने बड़ी भूल की। उन्होंने बड़े मौके को भुनाने की जगह गंवा दिया।'
दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने कहा था कि वो लीजेंड लारा द्वारा स्थापित किए रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं चाहते थे। उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि कोच शुक्री कोनराड ने उनसे कहा, 'लीजेंड्स को बड़ा स्कोर रखने दो।' मगर गेल इससे संतुष्ट नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder Net Worth: तिहरा शतक जड़ने वाले वियान मुल्डर की नेटवर्थ कितनी? जानें कहां-कहां से होती है कमाई
मुल्डर ने रचा इतिहास
गेल ने कहा,
'आप इस तरह के रिकॉर्ड्स से दूर भागकर लीजेंड नहीं बन सकते। आप उसका पीछा करके लीजेंड बन सकते हैं।'
कीर्तिमान से चूक जाने के बावजूद मुल्डर ने अपने आप इतिहास रचा। मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने।
यही नहीं, वियान मुल्डर देश के बाहर टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने। बता दें कि पुरुषों के टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वालों में वह केवल ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन और महेला जयवर्धने से पीछे है।
उनकी इस ऐतिहासिक पारी खेलने के बावजूद गेल के शब्दों ने कई फैंस का दिल तोड़ा। गेल ने साथ ही कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह जिम्बाब्वे है या ऑस्ट्रेलिया। एक टेस्ट तिहरा एक टेस्ट शतक है। आप इसे लें। यही क्रिकेट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।