Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज अहमद ने 8 साल बाद बताई Champions Trophy में भारत को हराने की असली वजह, क्या पाकिस्तान दोहरा पाएगा कहानी?

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:50 AM (IST)

    आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का पाकिसस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। हालांकि साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने इतिहास बदला और भारत को हरा दिया। इसी के साथ उसने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। उस समय पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बताया है कि कैसे उनकी टीम ने ये कारनामा किया था।

    Hero Image
    सरफराज अहमद की कप्तानी में भारत ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टूर्नामेंट और भारत-पाकिस्तान का मैच। रोमांच सिर पर चढ़ता है। लेकिन एक बात भारतीय फैंस साफ कहते हैं और इसका डर पाकिस्तान को भी रहता है। वो ये कि आईसीसी टू्र्नामेंट है तो पाकिस्तान पर भारत की ही जीत होगी। हालांकि, 2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कहानी बदल दी थी। वो कैसे हुआ था, 8 साल बाद उन्होंने अब खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ भारी रहता है। 2017 में जब इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी तब ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। फाइनल में दोनों टीमें दोबारा भिड़ी थीं और लगा था कि एक बार फिर भारत को जीत मिलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। भारत को इस मैच में 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जीत सकता है? पूर्व कप्‍तान ने किया खुलासा

    ऐसे फूंकी जान

    सरफराज ने उस जीत के आठ साल बाद बताया है कि उन्होंने कैसे अपनी टीम को फाइनल के लिए तैयार किया और भारत का डर निकाला। सरफराज ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, "ग्रुप स्टेज में भारत से हारने के बाद, हमारी शानदार मीटिंग हुई थी। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ियों- शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज ने इस मीटिंग में अपनी-अपनी बातें रखी थीं। आपको इस तरह के लोग अपने आस-पास चाहिए होते हैं। हमने उस दिन अपनी सोच बदल दी।"

    उन्होंने कहा, "हमारे अंदर बदला लेने की भावना थी। हमने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए और इसने हमारे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोत्तरी की।"

    सरफराज को था विश्वास

    सरफराज ने कहा है कि उनकी टीम ने शुरुआती मैचों की हार को पीछे छोड़ा और फिर साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। सरफराज ने कहा, "हमने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। हमारे गेंदबाज शानदार थे। इसके बाद हमें भारत के खिलाफ फाइनल में खेलना था। मुझे विश्वास था। हमारा स्तर काफी ऊंचा था। फाइनल से पहले मेरा टीम को यही मैसेज था कि आराम करो।"

    उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि हमने कुछ बड़ी टीमों को हराया है, इसलिए भारत कोई नया नहीं है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि आराम करो, परिणाम को भूल जाओ और सिर्फ अपना सौ फीसदी दो।"

    ऐसा रहा था मैच

    उस मैच में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां ने शतक जमाया और 114 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के मारे। दूसरे सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने 59, मोहम्मद हफीज ने 57 रनों की पारियां खेली जिससे पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 338 रन बनाए।

    इसके जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया और इससे भारतीय टीम कभी उबर ही नहीं पाई।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेटर्स के साथ दुबई नहीं जाएंगी उनकी पत्नियां, जानें क्‍या है BCCI की नई यात्रा नीति