Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ जीत सकता है? पूर्व कप्‍तान ने किया खुलासा

    पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सरफराज अहमद ने राष्‍ट्रीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ हाई-वोल्‍टेज मैच से पहले अहम सलाह दी है। सरफराज अहमद ने बताया कि पाकिस्‍तान को भारत के खिलाफ 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले में शांत और केंद्रित सोच रखनी होगी व बाहर की आवाजों को नजरअंदाज करना होगा। अहमद ने भरोसा जताया कि इस अहम मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम विजेता बनेगी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 14 Feb 2025 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    सरफराज अहमद ने पाकिस्‍तान को जीत का प्रबल दावेदार करार दिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सरफराज अहमद ने राष्‍ट्रीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ हाई-वोल्‍टेज मैच से पहले अहम सलाह दी है। बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले कप्‍तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ शांत और केंद्रित सोच रखनी होगी व बाहरी आवाजों को नजरअंदाज करना पड़ेगा। पता हो कि पाकिस्‍तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को मात देकर खिताब जीता था। सरफराज अहमद ने उम्‍मीद जताई कि आगामी मुकाबले में पाकिस्‍तान की टीम भारत को मात देने में सफल रहेगी।

    सरफराज अहमद ने क्‍या कहा

    जब भी भारत-पाकिस्‍तान मुकाबला होता है तो यह विशेष अवसर बन जाता है व इसके ईर्द-गिर्द काफी बातचीत होती है। मगर खिलाड़ी होने के नाते आपको शांत रहना होता है। आपको बाहरी आवाजों को नजरअंदाज करना होता है और उसी जोश के साथ खेलना होता है, जैसे अन्‍य टीमों के साथ खेलते हैं।

    रिजवान जीतेंगे खिताब

    सरफराज अहमद ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा कि मोहम्‍मद रिजवान क्षमतावान कप्‍तान है और उनके नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान की टीम अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब रहेगी। उन्‍होंने कहा, ''पाकिस्‍तान के पास खिताब बरकरार रखने का शानदार मौका है। मेरे ख्‍याल से उनके पास मजबूत टीम है। 2017 के कुछ लड़के अब भी टीम में हैं और हम कुछ सर्वश्रेष्‍ठ लोगों की बात कर रहे हैं-विशेषकर बाबर आजम।''

    यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: "कोहली रऊफ के छक्के छुड़ाएगा…", Dhoni ने फैंस से लगवाए दिलचस्प नारे; इंटरनेट पर धूम मचा रहा VIDEO

    उन्‍होंने आगे कहा, '2017 से अलग हैं इस बार बाबर आजम। वह ज्‍यादा परिपक्‍व खिलाड़ी और गेम में हावी रहने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी और फखर जमान की बल्‍लेबाजी पाकिस्‍तान के लिए महत्‍वपूर्ण हैं।''

    ये गेंदबाज होंगे प्रमुख

    सरफराज अहमद ने पाकिस्‍तान की गेंदबाजी को भी ताकत करार दिया और कहा कि शाहीन अफरीदी व हैरिस रउफ प्रमुख गेंदबाज होंगे। अहमद ने कहा, ''गेंद के साथ शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ बेहतरीन हैं और अच्‍छा खेल रहे हैं। मोहम्‍मद रिजवान विकेटकीपर कप्‍तान हैं, तो सफल हो सकते हैं, जैसे 2017 में मैं सफल हुआ था।''

    चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान को बढ़त

    बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी है और 3-2 की बढ़त पर है। पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 18 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद 23 मार्च को वह भारत के खिलाफ हाई-वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy Countdown: 8 साल पहले जब भिड़े थे IND-PAK, किसने बनाए थे सबसे ज्यादा रन और झटके विकेट?