'क्या पैसे नहीं मिल रहे' Champions Trophy 2025 में पिटी भद्द तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सुनाई खरी-खोटी, जमकर की बेइज्जती
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बेहद खराब दौर से गुजर रही है। काफी बदलावों के बाद भी टीम में सुधार नहीं हो रहा है और यही नतीजा है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम को पहले न्यूजीलैंड ने मात दी और फिर भारत ने हराया। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों में काफी गुस्सा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम से उम्मीद थी कि वह अपने घर में तो बेहतर खेल दिखाएगी और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब बचाएगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और ये टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों में काफी रोष है। भारत से हार के बाद ही देश के दिग्गज खिलाड़ी जमकर गुस्सा उतार रहे हैं। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने तो टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना बेहद मुश्किल था। उसकी आखिरी आस इस बात पर टिकी थी कि बांग्लादेश उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दे जो हुआ नहीं और पाकिस्तान का सफर लीग चरण में खत्म होना तय हो गया।
'पैसे नहीं मिलते क्या'
टीम के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कोच और कप्तान जावेद मियांदाद का गुस्सा फूटा है और उन्होंने मैनेजमेंट के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी जमकर सुनाई है। मियांदाद ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "सिस्टम, सेलेक्टर्स को दोष देना फालतू है। सवाल ये है कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन्हें किसी बात की कमी है? क्या पीसीबी उनका ख्याल नहीं रखता? क्या इन्हें पैसे नहीं मिलते? बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की वो जुनून, वो आग कहां है?"
मियांदाद का कहना है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मैच से पहले ही दबाव ले लेते हैं। उन्होंने कहा, "सच्चाई ये है कि हमारे खिलाड़ी मैच से पहले ही दबाव में आ जाते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, कोई भी भारत के गेंदबाजों पर हावी होने की हालत में नहीं लग रहा था।"
Presenting Pakistan cricket became the first team to go back home in a home tournament and watch rest for the matches pic.twitter.com/3Qq7c9CDHG
— Vishal (@VishalMalvi_) February 24, 2025
नहीं बचा पाई खिताब
पाकिस्तान ने साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को मात दी थी। इस बार अगर यह टीम खिताब बचा लेती तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ दूसरी टीम होती जो खिताब बचा पाती। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और 2009-10 में लगातार दो बार खिताब जीता था। इसी के साथ पाकिस्तान 2010 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से बाहर होने वाला मेजबान देश बन गया 2010 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में कोई भी मेजबान टीम पहले ही दौर में बाहर नहीं हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।