Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शदीप सिंह की ये कमी भारत के लिए बन सकती है बड़ी परेशानी, क्या करेंगे गंभीर और सूर्या?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:47 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने टीम इंडिया के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह की एक कमी को उजागर किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अर्शदीप सिंह समय पर इसे दूर नहीं करते हैं तो एशिया कप में भारत को परेशानी हो सकती है। भारत को एशिया कप में पहला मैच 10 सितंबर को खेलना है।

    Hero Image
    अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 99 विकेट ले चुके हैं और शतक लगाने से एक कदम की दूरी पर खड़े हैं। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बाएं हाथ के इस गेंदबाज की एक कमी को उजागर किया है। उन्होंने बताया है कि अर्शदीप को इससे जल्दी पार पाना होगा नहीं तो एशिया कप में भारत के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से हो रही है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 तारीख को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में अर्शदीप सिंह एक विकेट लेकर शतक पूरा कर सकते हैं और भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन सकते हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए हैं।

    जल्दी हासिल करनी होगी लय

    भरत ने कहा है कि अर्शदीप सिंह के पास इस समय मैच प्रैक्टिस की कमी है जिससे उन्हें लय हासिल करने में समय लग सकता है। भरत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "अर्शदीप के बारे में हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में काफी गेंदबाजी की है, लेकिन उनके पास मैच प्रैक्टिस की कमी है। आपको लय तभी मिलती है जब आप मैच खेलें। आप चाहे नेट में कितनी भी गेंदबाजी कर लें, मैच प्रैक्टिस की बात अलग होती है।"

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैचों में गेंदबाजी करना काफी अहम है। अर्शदीप सिंह के लिए ये बड़ी चुनौती है। वह कितनी जल्दी लय में आते हैं ये काफी अहम है। या तो वह काफी जल्दी लय हासिल कर सकते हैं और उन्हें कुछ मैच भी लग सकते हैं।"

    इंग्लैंड में लगी थी चोट

    अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। वह इंडिया-ए के साथ भी इंग्लैंड में खेले थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह भी मिली थी। चौथे टेस्ट मैच में उनका डेब्यू भी पक्का माना जा रहा था, लेकिन वह चोटिल हो गए। चोट से ठीक होने के बाद वह भारत आए और दलीप ट्रॉफी में खेले। हालांकि, वह इस ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैच खेले थे और फिर टीम इंडिया के साथ दुबई जाने की तैयारी में जुट गए।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यहां के हम सिकंदर, टीम इंडिया की नजरें 9वें खिताब पर, एक टीम बन सकती है मुसीबत

    यह भी पढ़ें- हर किसी के लिए नहीं होता वर्कलोड मैनेजमेंट, मुंबई के गेंदबाज ने खोल दी बीसीसीआई की पोल, कहा-कोई हमसे नहीं पूछता