Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेन स्‍टोक्‍स ने खुद को बताया इस भारतीय खिलाड़ी का तगड़ा फैन, जसप्रीत बुमराह के खेलने के बारे में दिया बेबाक जवाब

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:48 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट से पहले कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मेहमान टीम दूसरे टेस्‍ट में कड़ी चुनौती पेश करेगी। स्‍टोक्‍स ने जसप्रीत बुमराह के कार्य प्रबंधन के बारे में कहा कि यह टीम इंडिया की समस्‍या है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि वो ऋषभ पंत के फैन हैं। जानें स्‍टोक्‍स ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    बेन स्‍टोक्‍स ने दूसरे टेस्‍ट में जीत की उम्‍मीद जताई

    प्रेट्र, बर्मिंघम। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह के पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में उपलब्ध होने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए इसे भारत की समस्या बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला, जिससे शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हार गई थी।

    बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍या कहा

    स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या में बुमराह से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यह भारत की समस्या है। वे इससे निपट लेंगे। मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं।'

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Weather Report: एजबेस्टन में मौसम हो सकता बेईमान, पढ़िए पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट

    इंग्लैंड के कप्तान से जब भारतीय टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अच्छी टीम है। वे हमेशा कड़ी टक्कर देते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं। उसके खिलाड़ी बहुत जुनूनी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़‍ियों पर हमेशा दबाव होता है, लेकिन भारत की तरफ से विशेष कर क्रिकेट में खेलने पर अन्य टीमों की तुलना में अधिक दबाव होता है।'

    पंत के फैन हैं स्‍टोक्‍स

    उन्‍होंने कहा, 'पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ वह अतीत की बात है। यह नया मैच है और हम इसमें फिर से नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं।' स्टोक्स ने खुद को ऋषभ पंत का बड़ा प्रशंसक बताया जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकार्ड अपने नाम किए।

    पंत के आक्रामक अंदाज को देखकर इंग्लैंड का कप्तान भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया था। स्टोक्स ने कहा, 'भले ही वह विपक्षी टीम में हो, लेकिन मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। मुझे वह तरीका पसंद है जिससे वह खेल के सभी प्रारूपों में खेलता है। जब आप उसे स्वच्छंद होकर खेलने देते हैं तो फिर वही होता है जो पिछले सप्ताह हुआ था।'

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: 148 साल में पहली बार टीम इंडिया के माथे पर लगा कलंक, 5 शतक लगने के बावजूद झेली करारी हार