Move to Jagran APP

Ben Stokes ODI retirement: बेन स्टोक्स ने वनडे से की संन्यास की घोषणा, विराट कोहली दिया कुछ ऐसा जवाब

Ben Stokes retirement साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद वह इस फार्मेट को अलविदा कह देंगे। रविवार को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के एक दिन बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया।

By Viplove KumarEdited By: Published: Mon, 18 Jul 2022 08:24 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jul 2022 08:24 PM (IST)
इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स और विराट कोहली (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद वह इस फार्मेट को अलविदा कह देंगे। रविवार को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के एक दिन बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया। संन्यास की घोषणा पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली उनको जवाब देते हुए खास संदेश दिया।

loksabha election banner

सोमवार 18 जुलाई की दोपहर स्टोक्स ने अपने वनडे करियर पर विराम लगाने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। उन्होंने टेस्ट और टी20 में खेल को जारी रखने की बात कहते हुए बस इस एक फार्मेट से संन्यास की जानकारी साझा की। 104 वनडे खेलने वाले स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 2919 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतकीय पारी खेली।

View this post on Instagram

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

इस फार्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 102 रन की रही जो उन्होंने बर्मिंघम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेली थी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो वनडे में उनके नाम 74 विकेट हैं और 61 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

विराट कोहली का संदेश

इंस्टाग्राम पर कोहली ने स्टोक्स को उनके वनडे से संन्यास लेने पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, मैंने जितने भी खिलाड़ियों के खिलाफ खेला आप उन सभी में सबसे ज्यादा बेहतरीन विरोधी खिलाड़ी रहे। आपके लिए बेहद सम्मान है।  

स्टोक्स को बनाया विश्व चैंपियन 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में स्टोक्स ने 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था और 227 रन के स्कोर पर 8 विकेट गिर गए थे। स्टोक्स ने एक छोर पर थामे रखा और टीम को बराबरी पर पहुंचाया। मैच टाई हुआ था और रोमांचक सुपर ओवर के बाद विजेता का फैसला किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.