Punjab News: सुखबीर बादल ने 1984 के ताजा किए घाव, बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कांग्रेस को न दें वोट
सुखबीर बादल आज श्री अकाल तख्त साहिब की पुरानी तस्वीर लेकर मंच पर पहुंचे। यह तस्वीर उस समय की है जब इंदिरा गांधी के शासन में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था। इससे अकाल तख्त को काफी नुकसान पहुंचा था। सुखबीर बादल ने कहा कि 1 जून को ही साल 1984 में इसी दिन शुरू किए ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40 वीं बरसी है।

दिलबाग दानिश, मोगा। Punjab News: प्रदेश में सरकार के दौरान 2015 में फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुई बेअदबी की घटनाओं और इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे सिखों की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे सुखबीर सिंह बादल फरीदकोट में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान उनकी तरफ से फरीदकोट के ही सादिक में चुनावी सभा की है और इस दौरान उनकी तरफ से श्री अकाल तख्त साहिब की पुरानी तस्वीर स्टेज से दिखाई है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि 1 जून को ही साल 1984 में इसी दिन शुरू किए ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की 40 वीं बरसी है।
अकाल तख्त पर किया था हमला: सुखबीर बादल
इसी दौरान ही कांग्रेस की सरकार ने श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब पर हमला करवाया था। उनका कहना था कि उसी दिन ही लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान होना है और कहीं इस दिन भूलकर भी कांग्रेस को वोट नहीं दे देना।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पूर्व DGP वीके भावरा की याचिका पर पंजाब सरकार, डीजीपी और केंद्र को नोटिस; आखिर क्या है पूरा मामला?
शिअद की पुरानी कोर लाइन पंथ पर कब्जे को भी सुखबीर ने पूरे जोर शोर से उठाया है। भाषण के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि आप लोगों ने अकाली दल को कमजोर किया तो आरएसएस ने तख्त श्री हजूर साहिब पर कब्जा कर लिया है।
यही नहीं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर कब्जा कर लिया है, यही नहीं श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड़कर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बना दी गई है और उस पर अपना एजेंट बिठा दिया गया है। जब उन्हाेंने पूरा मेला लूट लिया तब जागोगे।
राजविंदर सिंह के पक्ष में की रैली
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) आज फरीदकोट लोकसभा से प्रत्याशी राजविंदर सिंह धर्मकोट के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे थे। उनकी तरफ से फरीदकोट विधान सभा के सादिक में चुनावी सभा को संबोधित किया गया है। इसके बाद निहाल सिंह वाला, मोगा और धर्मकोट में चुनावी सभा की गई है।
सुखबीर सिंह बादल ने अपने भाषण के दौरान बेअदबी के मामले पर एक बार भी कोई शब्द नहीं बोला है, जबकि 2017 के चुनाव दौरान उनकी तरफ से बेअदबी के मुद्दे को बढ़ चढ़कर उठाया था।
दो सिख प्रदर्शनकारियों की गई थी जान
बता दें कि 2015 में फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अंग चोरी हो गए थे और उनके अंग बाद में गलियों में मिले थे। इसके बाद कोटकपूरा के मुख्य चौक में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
इसके बाद बहबलकलां में प्रदर्शन के दौरान दो सिख प्रदर्शनकारियों की कथित तौर पर पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। इसमें सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य नेताओं और पुलिस अधिकारियों को नामजद किया गया है और वह फरीदकोट की अदालत में केस का सामना कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।