Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं कार्टून बनकर स्टेज पर खड़ा रहा..', Mohsin Naqvi का Asia Cup Trophy Controversy के बीच फूटा गुस्सा

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 12:08 PM (IST)

    Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एसीसी की बैठक में बीसीसीआई के सवालों का सामना किया। उन्होंने नाराजगी जताई कि भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया जिससे उन्हें मंच पर इंतजार करना पड़ा। वहीं बीसीसीआई ने ट्रॉफी वापस करने को कहा और उन्होंने आईसीसी तक इस मामले के जाने की चेतावनी भी दी।

    Hero Image
    Mohsin Naqvi का Asia Cup Trophy Controversy के बीच फूटा गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy Controversy: 'मैं तो कार्टून बनकर खड़ा रहा…' ये बात एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर भाग जाने वाले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कही है। नकवी ने ये बात एसीसी की एजीएम में कही, जब बीसीसीआई ने सवाल पर सवाल किए कि ट्रॉफी टीम इंडिया को क्यों नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohsin Naqvi ने निकाली भड़ास

    दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी (ACC Chairman) के चीफ मोहसिन नकवी और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच 30 सितंबर को वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें जमकर बहस-बाजी ट्रॉफी को लेकर हुई। भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पीसीबी के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

    इस पर अब एक रिपोर्ट सामने आई है कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) भारतीय टीम के इस व्यवहार से नाराज हैं कि उन्हें मंच पर एक कार्टून की तरह खड़ा रहना पड़ा और टीम इंडिया ट्रॉफी लेने नहीं आई।

    मोहसिन नकवी ट्रॉफी और विनिंग मेडल्स के साथ मंच पर इंतजार करते रहे, लेकिन जब भारतीय खिलाड़ी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी लेने नहीं आए तो नकवी मंच से उतरे और ट्रॉफी लेकर अपने होटल चले गए। अब पीटीआई की रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि मोहसिन नकवी मेडल और ट्रॉफी टीम इंडिया को देने के लिए तैयार थे, लेकिन खिलाड़ी उसे लेने नहीं आए।

    BCCI ने ट्रॉफी वापस करने को कहा

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने नकवी से कहा कि ट्रॉफी एसीसी के दुबई ऑफिस में रख दी जाए, जहां से बाद में बीसीसीआई उसे भारत लाकर खिलाड़ियों को सौंप देगा। बीसीसीआई अधिकारियों ने साफ कहा, "हम वैध विजेता हैं और हमें ट्रॉफी चाहिए।

    बैठक में माहौल इतना गरमाया कि बीसीसीआई की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर मामला नहीं सुलझा तो शिकायत आईसीसी तक जाएगी। इस दौरान आशीष शेलार मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए।

    यह भी पढ़ें- ‘एक शर्त पर ही लौटाऊंगा…’ भारत को Asia Cup Trophy वापस करने को तैयार हुए Mohsin Naqvi

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Final: 'मेरी ट्रॉफी मेरी मर्जी...', Mohsin Naqvi को BCCI का अल्टीमेटम, जल्द वापस करो…