IND vs PAK: Anushka Sharma का पति विराट कोहली पर रिएक्शन हुआ वायरल, 3 इमोजी से सोशल मीडिया को हिलाया
भारतीय टीम का किंग विराट कोहली फॉर्म में लौट आया। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में कोहली ने शतक जमाकर भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में कोहली ने 111 गेंदों में सात चौके की मदद से सैकड़ा पूरा किया। कोहली के मैच विनिंग पारी खेलने के बाद उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने गजब का रिएक्शन दिया जो वायरल हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने 51वां वनडे शतक जमाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 6 विकेट की जीत दिलाई। कोहली के शतक पर उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बेहद खुश हुई और गजब का रिएक्शन दिया, जो वायरल हो गया है।
याद दिला दें कि 36 साल के कोहली ने दुबई में खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाक में दम करते हुए 111 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर भारत की जीत पर मुहर लगाई।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। मैच के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली की फोटो शेयर की और तीन इमोजी के साथ प्यार लुटाया। अनुष्का ने नमस्ते, दिल और नमस्ते के इमोजी के साथ कोहली की फोटो शेयर की, जिसमें भारतीय क्रिकेटर थंब्स अप करते हुए दिखे।
अपनी रिंग को चूमते दिखे कोहली
विराट कोहली ने तो मैदान पर पहले ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए प्यार दिखा दिया था। कोहली जब मैच विजयी पारी खेलने के बाद पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो बार-बार अपने गले में पहनी एंगेजमेंट रिंग को चूम रहे थे। इस तरह भारतीय सुपरस्टार ने अपनी पत्नी के लिए प्रेम जाहिर किया था।
I'm paying my internet bills for moments like this🥹🫶#ViratKohli𓃵 #INDvsPAK pic.twitter.com/saWNkQGCgB
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) February 23, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: '36 की उम्र में अब मुझे चाहिए...' Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद रोहित के सामने रखी मांग
अपनी पारी से खुश हैं कोहली
बता दें कि विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'अहम मैच में इस तरह की पारी खेलने से अच्छा महसूस होता है। मेरा काम स्पष्ट है- मिडिल ओवरों में पारी नियंत्रित करना। स्पिनर्स के खिलाफ जोखिम नहीं उठाना और तेज गेंदबाजों पर चढ़कर खेलना। मैं इस तरह के टेंपलेट से खुश हूं। मैं इसी तरह वनडे में खेलता रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपने गेम की समझ है। मैं अपनी ऊर्जा स्तर और विचारों का ख्याल रखता हूं और बाहर की आवाज को नजरअंदाज करता हूं। 36 साल की उम्र में एक सप्ताह का ब्रेक मेरे लिए अच्छा है क्योंकि मेरी उम्र में इस तरह के मैच में काफी प्रयास लगाना होता है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।