ENG के पूर्व कप्तान ने Sehwag से की अपनी टीम के बल्लेबाज की तुलना, "इन शॉर्ट का मैं सिर्फ सपना देख सकता हूं "
Alastair Cook compared Zak Crawley with Virender Sehwag जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर में 182 गेंदों पर 189 रन की तूफानी पारी खेली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने जैक क्रॉली की पारी को असाधारण करार दिया। कुक ने क्रॉली की भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से तुलना की। कुक का क्रॉली की सहवाग से तुलना कुछ हद तक सही है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Alastair Cook compared Zak Crawley with Virender Sehwag: जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर में 182 गेंदों पर 189 रन की तूफानी पारी खेली। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन पारी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ी।
क्रॉली में सहवाग की झलक-
ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने जैक क्रॉली Zak Crawley की पारी 'असाधारण' करार दिया। कुक ने क्रॉली में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग Virender Sehwag की झलक देखी, जो अपने आप में एक अलग ट्रेंड बनाने वाले खिलाड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।