Move to Jagran APP

Ashes 2023: पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, जानिए किसको मिला मौका और कौन हुआ बाहर

Ashes 2023 England announced squad 5th Test इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने टीम में कोई भी फेरबदल नहीं किया है। चौथे टेस्ट मैच में बारिश इंग्लिश टीम के लिए विलेन साबित हुई थी और टेस्ट मैच का अंत ड्रॉ पर हुआ था। ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Mon, 24 Jul 2023 07:08 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jul 2023 07:08 PM (IST)
Ashes 2023 England announced squad 5th Test

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इंग्लिश टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था, जिसके साथ ही इंग्लैंड का एशेज सीरीज पर कब्जा जमाने का सपना भी चकनाचूर हो गया। कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ओवल में सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरेगी।

इंग्लैंड ने किया टीम का एलान

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। मोईन अली पर टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए भी भरोसा दिखाया है। बल्लेबाजी में जैक क्राउली का साथ देने के लिए बेन डकेट को ही टीम में रखा गया है। वहीं, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक्स भी टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी में 14 सदस्यीय टीम में जेम्स एंडरसन, ओली रोबिन्सन, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड पर कप्तान बेन स्टोक्स ने भरोसा दिखाया है।

सीरीज बराबर करने उतरेगी इंग्लैंड

एशेज सीरीज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया जाएगी यह बात चौथे टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ ही कन्फर्म हो गई है। ऐसे में ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी। पहले दो टेस्ट मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था। वहीं, हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए 3 विकेट से मैदान मारा था।

बारिश ने छीनी इंग्लैंड से जीत

चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि, टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन लगातार हुई झमाझम बारिश ने इंग्लैंड का काम खराब कर दिया था। इंग्लिश टीम को अगर मौसम का साथ मिला होता, तो इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.