Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs AUS Ashes: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा एशेज का पहला शतक, बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल

    एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बेहद निराशाजनक रहा। बारिश के चलते पहले तो मैच देर से शुरू हुआ। उसके बाद अंत में दोबारा बारिश आने के कारण ही मैच को समाप्त किया गया। इंग्लैंड ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 30 ओवर में केवल एक विकेट ही हासिल किया। खराब रौशनी के चलते जो रूट को गेंदबाजी करनी पड़ी।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 23 Jul 2023 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    मार्नस लाबुशेन एशेज में जड़ा शतक। फोटो- ईएसपीएन

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मार्नस लाबुशेन के शतक ने चौथे एशेज टेस्ट के बारिश से प्रभावित चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत से उबारा। बारिश के कारण दिन का खेल जल्द समाप्त हो गया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए और वह अभी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है। मिशेल मार्श 31 और कैमरन ग्रीन तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन का पहला सत्र बारिश से प्रभावित रहा और बिना एक भी गेंद खेले लंच घोषित किया गया। बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू होने पर लाबुशेन ने मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 4 विकेट पर 113 रन से आगे खेलना शुरू किया और लाबुशेन ने संयम से खेला।

    लाबुशेन ने जड़ा पहला एशेज शतक

    लाबुशेन लगातार अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत से निकाला। लाबुशेन ने 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने रन गति में तेजी लाई और रूट पर चौका जड़ा। दूसरे छोर पर मार्श ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी पूरी की।

    ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला

    मार्श और लाबुशेन के बीच इस साझेदारी का अंत रूट ने किया। उन्होंने लाबुशेन को आउट कर इंग्लैंड को राहत की सांस पहुंचाई। लाबुशेन 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह उनका पहला एशेज सीरीज का शतक है। हालांकि, टी ब्रेक के वक्त एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला, जिससे तीसरा सत्र भी पूरी तरह धूल गया और मैच को जल्द खत्म करना पड़ा।