Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: शून्‍य से शतक तक, Aiden Markram ने कैसे पलटी बाजी; जीत के बाद किया खुलासा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। मार्करम ने 207 गेंदों का सामना किया और 136 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके भी जड़े। हालांकि वह जीत के बेहद करीब आकर कैच आउट हो गए। मार्करम और टेम्‍बा बावुमा के बीच 147 रन की पार्टनरशिप हुई।

    Hero Image
    एडेन मार्करम ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज एडेन मार्करम को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके लगाए। हालांकि, वह जीत के बेहद करीब आकर कैच आउट हो गए। मार्करम और टेम्‍बा बावुमा के बीच 147 रन की पार्टनरशिप हुई। पहली पारी में मार्करम का खाता तक नहीं खुला था। ऐसे में उन्‍होंने 0 से हीरो बनने का सफर तय किया। जीत के बाद मार्करम ने कई खुलासे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरो पर आउट होने के बाद चीजें बदलीं

    उन्‍होंने कहा, "मैंने अधिक महत्वपूर्ण रन नहीं बनाए हैं। अजीब बात है कि पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद चीजें कैसे बदल गईं। थोड़ी किस्मत की जरूरत थी, मैदान पर कुछ समय बिताया और रन बनाए। खुशी है कि चीजें ठीक रहीं। लॉर्ड्स वह जगह है जहां हर टेस्ट क्रिकेटर खेलना चाहता है। यहां फाइनल खेलना खास है। बहुत सारे दक्षिण अफ्रीकी फैंस हैं जो जीत गए हैं। यह सबसे खास दिनों में से एक है।"

    सलामी बल्‍लेबाज ने कहा, "पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद दूसरी पारी में लय बनाए रखने को लेकर उन्‍होंने कहा, यह हमेशा तलवार का एक पहलू होता है। इसे आत्मसात करना, लेकिन जब आप विकेट और गेंदबाजी की गुणवत्ता को देखते हैं, तो आपको कई गेंदों का सामना करना पड़ता है और उन गेंदों पर अधिकतम स्कोर बनाने की कोशिश करनी होती है।"

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: 'चोकर्स' से चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका, ICC ट्रॉफी का सूखा खत्‍म; बना दिया खास रिकॉर्ड

    अगर मैच 5वें दिन तक जाता तो

    मार्करम ने कहा, "अगर मैच पांचवें दिन तक चलता और गेंद स्पिन होती रहती, तो वह मुश्किल होता। टेम्बा बावुमा चोटिल थे, लेकिन मार्करम ने उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने के लिए कहा। इस पर मार्करम ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इसका बहुत कुछ श्रेय उससे आया है। वह पिछले दो-तीन सालों से हमें आगे से आगे ले जा रहा है। वह कल मैदान से बाहर नहीं जाना चाहते थे, उन्होंने महत्वपूर्ण रन बनाने का तरीका ढूंढ़ लिया, एक ऐसी पारी खेली जिसे बहुत से लोग याद रखेंगे।"

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: 'वो विवाद के बाद...' ऐतिहासिक जीत के बाद आया टेम्बा बावुमा का पहला रिएक्शन, इन 2 खिलाड़ियों का सराहा