Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: 'चोकर्स' से चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका, ICC ट्रॉफी का सूखा खत्‍म; बना दिया खास रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:17 PM (IST)

    ICC टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबलों में अक्‍सर चोक करने वाली साउथ अफ्रीका टीम ने अब यह ठप्‍पा हटा दिया है। प्रोटियाज टीम चैंपियन बन चुकी है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    Hero Image
    27 साल बाद जीता आईसीसी खिताब। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबलों में अक्‍सर चोक करने वाली साउथ अफ्रीका टीम ने अब यह ठप्‍पा हटा दिया है। प्रोटियाज टीम अब चोकर्स नहीं चैंपियन बन चुकी है। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका टीम ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले 1998 में प्रोटियाज टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम आईसीसी के दो टाइटल के बीच सबसे लंबा इंतजार करने वाली टीम बन गई है। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। वेस्‍टइंडीज ने 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार किया था।

    विंडीज टीम ने 1979 में वनडे विश्‍व कप और 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम आ गई है। भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 19 साल का इंतजार करना पड़ा था। कपिल देव की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पहली बार 1983 में वनडे विश्‍व कप जीता था। इसके बाद 2002 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। भारत और श्रीलंका टीम संयुक्‍त रूप से चैंपियन बनी थी। तब सौरव गांगुली टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे।

    पाकिस्‍तान टीम ने 1992 में वनडे विश्‍व कप जीता था। इसके बाद 2009 में भारत को हराकर मैन इन ग्रीन ने टी20 विश्‍व कप पर कब्‍जा जमाया था। श्रीलंका ने 2002 में भारत के साथ संयुक्‍त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, इसके बाद टीम ने 2014 में टी20 विश्‍व कप की ट्रॉफी उठाई थी। सबसे ज्‍यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी 12 साल का इंतजार करना पड़ा है। कंगारू टीम ने 1987 में वनडे विश्‍वकप का खिताब अपने नाम करने के बाद 1999 में ODI वर्ल्‍ड कप जीता था।

    2 टाइटल के बीच सबसे लंबा अंतराल

    • साउथ अफ्रीका: 27 साल
    • वेस्‍टइंडीज: 25 साल
    • न्‍यूजीलैंड: 21 साल
    • भारत: 19 साल
    • पाकिस्‍तान: 17 साल
    • श्रीलंका: 12 साल
    • ऑस्‍ट्रेलिया: 12 साल
    • इंग्‍लैंड: 9 साल

    ये भी पढ़ें: जो काम सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैक्कलम नहीं कर सके वो कर गए टेम्बा बावुमा, ऐसा करने वाले बने अनोखे कप्तान