Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तो ये है KL Rahul की इंग्लैंड के खिलाफ सफलता का राज, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताई ओपनर की मेहनती कहानी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    केएल राहुल टेस्ट सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाए। भारत के पूर्व सहायक कोच ने बताया है कि राहुल ने इंग्लैंड जाने से पहले जमकर तैयारी की थी और इसका फल उन्हें मिला है।

    Hero Image
    केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर जमकर बनाए रन

    मुंबई, पीटीआई: भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को कहा कि केएल राहुल ने अपने आखिरी आईपीएल मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए सभी क्रम पर खेलने से मिलने वाली प्रशंसा के वह हकदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 53.20 की औसत से 532 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल के साथ एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'डाल ना जैसा...', हैरी ब्रूक के कारण आकाशदीप पर गुस्सा हो गए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज की गलती पर दिया ऐसा रिएक्शन

    राहुल को देखकर हूं खुश

    कुछ समय पहले तक भारत के सहायक कोच के रूप में काम करने वाले नायर ने कहा कि वह राहुल द्वारा किए गए बदलावों का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन वह वांछित परिणाम देखकर खुश हैं। नायर ने कहा कि मैं लोकेश राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे हैं।

    नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया। उन्होंने कहा कि उसने बहुत, बहुत कड़ी मेहनत की है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेला। वह तुरंत वापस आ गया। नायर ने कहा कि उसने (इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी जबकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते। वह इस सीरीज के महत्व को जानता था, वह इसे समझता था।

    किए सभी मुश्किल काम

    उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही सोच रहा था कि वह इस टेस्ट सीरीज में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसलिए उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करते और वह मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने सभी मुश्किल काम किए हैं और फिर भी बल्लेबाजी क्रम में हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक की सुनील गावस्कर की बराबरी, इस खास लिस्ट में लिखवाया नाम