Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘Rahul Dravid को जानबूझकर हटाया गया…’, AB de Villiers का चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    एबी डिविलियर्स ने राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि द्रविड़ को हटाया गया है क्योंकि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। डिविलियर्स ने यह भी कहा कि राजस्थान ने पिछली नीलामी में कई अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ दिया जिससे टीम कमजोर हुई।

    Hero Image
    Rahul Dravid को लेकर AB de Villiers का खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से राहुल द्रविड़ के हटने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि द्रविड़ ने भले ही नया रोल लेने से मना किया हो, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें बाहर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Dravid को लेकर AB de Villiers का खुलासा

    दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers on Rahul Dravid) ने अपने यूट्यूब चैनल के लाइव सेशन के दौरान कहा,

    "फुटबॉल लीग में भी ऐसा होता है। जब टीमें जीत नहीं पातीं तो कोच और मैनेजर पर दबाव बढ़ता है। फिर मालिक नए फैसले लेते हैं। मुझे यही लग रहा है कि द्रविड़ को हटाया गया है। शायद राजस्थान अगले सीज़न के लिए बदलाव करना चाहता है।"

    उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान ने पिछली नीलामी में कई अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ दिया, जैसे जोस बटलर। एक-दो खिलाड़ियों को रिलीज करना ठीक होता है, लेकिन उन्होंने बहुत सारे खिलाड़ियों को एक साथ जाने दिया।

    राहुल द्रविड़ ने RR से अलग होने का लिया फैसला

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया,

    "हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे। Rahul Dravid कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं। उनकी लीडरशिप ने एक पूरी जनरेशन के खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। स्क्वॉड में मजबूत वैल्यूज डाली हैं और फ्रेंचाइज़ी की कल्चर पर गहरी छाप छोड़ी है।"

    बता दें कि राहुल द्रविड़ आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान के कप्तान थे और बाद में मेंटर भी बने। आईपीएल 2025 से पहले वे फिर से कोच बने, लेकिन टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 9वें नंबर पर रही। इस दौरान कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए। उनकी जगह रियान पराग ने कप्तानी की।

    यह भी पढ़ें- तीन खेमे में बटी है Rajasthan Royal! राहुल द्रविड़ की चुप्पी बयां कर रही अनकही कहानी

    यह भी पढ़ें- Rahul Dravid के इस्तीफे के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का अगला कोच? आईपीएल विजेता सहित ये नाम 5 नाम हैं विकल्प

    comedy show banner