Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Dravid के इस्तीफे के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का अगला कोच? आईपीएल विजेता सहित ये नाम 5 नाम हैं विकल्प

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ने वाले राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान को अब नए कोच की तलाश करनी होगी। पिछला सीजन उसका वैसे भी अच्छा नहीं रहा था। द्रविड़ के जाने के बाद राजस्थान का अगला कोच कौन होगा ये सवाल सभी के मन में है। हम आपको कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स के तलाशना होगा राहुल द्रविड़ का विकल्प

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इस फ्रेंचाइजी के साथ राहुल का ये दूसरा कार्यकाल था जो सिर्फ एक साल चला। अब फ्रेंचाइजी को आईपीएल-2026 से पहले नए कोच की तलाश करनी होगी जिसमें कई नाम रेस में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल की कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ उनका कार्यकाल खत्म हो गया। कुछ महीने बाद वह राजस्थान में फिर लौटे। उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल-2025 खेला, लेकिन असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब राहुल विदा ले चुके हैं और कोच की जगह खाली है जिसे भरने की रेस में कुछ चुनिंदा नाम हैं।

    कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह?

    कुमार संगाकारा

    श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगाकारा राजस्थान के साथ काफी समय से हैं। द्रविड़ जब कोच थे तब भी वह सपोर्ट स्टाफ में थे और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर तैनात थे। ऐसे में वह फ्रेंचाइजी की पहली पसंद हो सकते हैं क्योंकि वह टीम के माहौल और खिलाड़ियों को लंबे समय से जानते हैं। इससे टीम को भी फायदा होगा और खिलाड़ियों को भी। राहुल से पहले वही हेड कोच थे।

    चंद्रकांत पंडित

    अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल-2025 का खिताब दिलाने वाले चंद्रकांत पंडित भी फ्रेंचाइजी के पास एक विकल्प हैं। पंडित को घरेलू क्रिकेट का दिग्गज कोच माना जाता है। उन्होंने अपनी कोचिंग में विदर्भ और मध्य प्रदेश को रणजी चैंपियन बनाया है। वह थोड़े सख्त हैं लेकिन जानते हैं कि खिलाड़ियों को मैनेज कैसे किया जाता है। उनके पास आईपीएल में कोचिंग का भी अनुभव है।

    अनिल कुंबले

    भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले एक और नाम हैं जो राहुल की जगह ले सकते हैं। अनिल मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। वह टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं और पंजाब किंग्स भी उनकी कोचिंग में खेली है। कुंबले को खेल की अच्छी खासी समझ है और वह आईपीएल के माहौल से भी वाकिफ हैं।

    जेसन गिलेस्पी

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी एक और विकल्प हो सकते हैं। गिलेस्पी पिछले साल तक पाकिस्तान टीम के कोच थे लेकिन फिर बोर्ड से विवाद के कारण उन्होंने ये पद छोड़ दिया था। हालांकि, उनके पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं। वह 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। लेकिन वह लगातार कोचिंग कर रहे हैं तो मौजूदा टी20 क्रिकेट से वाकिफ हैं।

    गैरी कर्स्टन

    साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन भी एक विकल्प हैं। वह भी गिलेस्पी के साथ पाकिस्तान टीम के कोच थे लेकिन बोर्ड से मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया था। कर्स्टन टीम इंडिया के कोच रहे हैं और इसके अलावा वह आरसीबी, गुजरात टाइटंस की कोचिंग भी कर चुके हैं तो उन्हें आईपीएल का अनुभव है। राजस्थान के लिए वह अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इन दो मैचों का रिजल्ट बदलना चाहते हैं राहुल द्रविड़, सालों बाद भी होता है दर्द, कांप जाती है रूह

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Retires: जब चेतेश्वर पुजारा बने दीवार और बन गए मिसाल, वो 5 पारियां जिन्होंने दुनिया को हिलाया