Raipur Accident: कवर्धा के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, अस्थिविसर्जन कर लौट रहा था परिवार
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में खाई में एक गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने रायपुर रेफर किए जाने के बाद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

छत्तीसगढ़, रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में खाई में एक गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने रायपुर रेफर किए जाने के बाद अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घटना में 4 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा कवर्धा की चिल्फी घाटी में हुआ है। कार अनियंत्रित होकर 50 फुट नीचे खाई में गिरी है।
अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के कुसमी गांव निवासी फागू यादव (60) व कौशल्या (70), सिमगा के दामाखेड़ा निवासी सती बाई (35) और रायपुर के भनपुरी निवासी मालती (45) सहित आठ लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से सभी कार में रायपुर लौट रहे थे। अभी वे कवर्धा में मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे पर पोलमी गांव के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
ड्राइवर को झपकी आने हादसा
परिवार के सभी अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। अस्थि विसर्जन कर परिवार वापस लौट रहे थे, उसी दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र के पालमी आगर पानी घाटी के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर कार 50 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।