Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Assembly Speaker: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बने रमन सिंह, चरण दास महंत संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 02:03 PM (IST)

    Chhattisgarh Assembly Speaker छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का डिप्टी सीएम अरुण साव और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने समर्थन किया। इसके अलावा डॉक्टर चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    Chhattisgarh Assembly Speaker: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बने रमन सिंह, चरण दास महंत संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रमन सिंह को सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है।

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज

    दरअसल, मंगलवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का डिप्टी सीएम अरुण साव ने समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए रमन सिंह

    इसके बाद बाद विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पूर्व सीएम और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने समर्थन किया। इसके अलावा रमन सिंह के पक्ष में बीजेपी सदस्यों की ओर से तीन और प्रस्ताव रखे गए। इसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया।

    क्या बोले रमन सिंह

    छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'इस सदन में मेरी भूमिका जरूर बदली है, लेकिन भाव यही है छत्तीसगढ़ विधानसभा का सफल संचालन देश में उदाहरण बने। आपके स्नेह और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं छत्तीसगढ़ विधानसभा के गौरवशाली विधानसभा का साक्षी रहा हूं। यह न्यायाधीश की तरह बल्कि अभिभावक की भूमिका है। यहां परिवार के मुखिया की तरह व्यवहार करना होता है।'

    उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधानसभा में राज्य की जनता ने आप पर विश्वास जताया है। आप सभी का यह कर्तव्य बनता है कि पक्ष व विपक्ष में सांमजस्य रहे। मैं सभी माननीय महिला सदस्यों के निर्वाचन की बधाई देता हूं।

    यह भी पढ़ें- CG Cabinet: विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल पर दिल्ली में मंथन, जल्द नाम होंगे सार्वजनिक; महिलाओं को भी मिलेगा मौका

    पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी

    वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय सबकी भूमिकाएं बदलती रहती है। आपकी भी बदल गई। मेरी भी बदल गई। हिसाब बराबर हो गया। अगर आप हिसाब बराबर नहीं रखेंगे तो हम लोगों को बहुत दिक्कत होगी। आपकी नजरें नियायत नहीं होगी तो हम लोगों को बड़ा मुश्किल होगा।

    चरण दास महंत बने नेता प्रतिपक्ष

    इसके अलावा डॉक्टर चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि शनिवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चरण दास महंत के नाम पर सहमति बनी थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नेता प्रतिपक्ष के लिए उनके नाम की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें- Sukma Encounter: 'नक्सलियों से सख्ती से निपटें', सुकमा हमले के बाद मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश