Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukma Encounter: 'नक्सलियों से सख्ती से निपटें', सुकमा हमले के बाद मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 03:51 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल का एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार बदलते ही नक्सली बौखला गए हैं और नक्सलियों की कायराना हरकतों को लेकर मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (फाइल फोटो)

    एएनआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (CRPF) का एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM साय ने अधिकारियों के साथ की बैठक

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार बदलते ही नक्सली बौखला गए हैं और नक्सलियों की कायराना हरकतों को लेकर मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा,

    सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ लड़ाई में भी सख्ती दिखनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF सब-इंस्पेक्टर की मौत, एक कांस्टेबल घायल; इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

    सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़

     बता दें कि सीआरपीएफ बटालियन 165 की एक टीम उर्संगल की ओर जा रही थी उसी वक्त घने की जंगल की आड़ में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया, जबकि अन्य एक जवान की हालत बेहद खराब है जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: 'मैं किसान का बेटा हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे...', CM बनने पर ये क्या बोल गए विष्णु देव साय