Sukma Encounter: 'नक्सलियों से सख्ती से निपटें', सुकमा हमले के बाद मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल का एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार बदलते ही नक्सली बौखला गए हैं और नक्सलियों की कायराना हरकतों को लेकर मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

एएनआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (CRPF) का एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
CM साय ने अधिकारियों के साथ की बैठक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार बदलते ही नक्सली बौखला गए हैं और नक्सलियों की कायराना हरकतों को लेकर मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा,
सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ लड़ाई में भी सख्ती दिखनी चाहिए।
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishu Deo Sai says, "Recently there have been Naxalite incidents. As soon as the government has changed, they are rattled. Today I held a meeting with the concerned officials and instructions have been given to deal strictly with them..." pic.twitter.com/C5W89SSMgp
— ANI (@ANI) December 17, 2023
सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़
बता दें कि सीआरपीएफ बटालियन 165 की एक टीम उर्संगल की ओर जा रही थी उसी वक्त घने की जंगल की आड़ में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक उप-निरीक्षक बलिदानी हो गया, जबकि अन्य एक जवान की हालत बेहद खराब है जिसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।