Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF सब-इंस्पेक्टर की मौत, एक कांस्टेबल घायल; इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 12:18 PM (IST)

    पुलिस ने कहा कि रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और सीआरपीएफ कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार

    एएनआई, सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को किया गया एयरलिफ्ट

    जिला पुलिस के मुताबिक, मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सुधाकर रेड्डी के रूप में हुई है। वहीं, घायल कांस्टेबल रामू को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।

    चार संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

    पुलिस ने कहा, "चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।" फिलहाल, मामले में अधिक जानकारी का प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें: CG Politics: सरकारी योजनाओं पर अब बघेल नहीं सीएम साय की फोटो आएगी नजर, नाम भी बदलेगी सरकार

    यह भी पढ़ें: CG Cabinet: आज दिल्ली में तय होगा सीएम साय का मंत्रिमंडल, कल दिलाई जाएगी शपथ; 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू