Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Politics: सरकारी योजनाओं पर अब बघेल नहीं सीएम साय की फोटो आएगी नजर, नाम भी बदलेगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 06:54 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद अब पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाएं बंद भी की जाएंगी। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सुगबुगाहट के बाद अब जमीन पर कार्रवाई भी दिखनी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीरों वाले राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में नई सरकार पुरानी योजनाओं के बदलेगी नाम

    अजय रघुवंशी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद अब पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाएं बंद भी की जाएंगी। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सुगबुगाहट के बाद अब जमीन पर कार्रवाई भी दिखनी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तस्वीरों वाले राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। खूबचंद बघेल योजना के अंतर्गत मेडिकल हेल्थ कार्ड में भी नाम के साथ फोटो बदली जाएगी। धनवंतरी योजना व स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के नाम में बदलाव किया जाएगा। दूसरी ओर, पूर्ववर्ती भाजपा की रमन सिंह सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं पर जमी धूल हटाने में तेजी लाई जा रही है। राज्य के 15 हजार से ज्यादा अटल चौक की मरम्मत और साफ सफाई का काम तेज किया गया है।अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में अटल चौक बनाए गए थे।

    दो करोड़, 68 लाख राशन कार्ड में भूपेश बघेल की फोटो

    प्रदेश के कई जिलों की ग्राम पंचायतों में पुराने राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं। राजनांदगांव, धमतरी व दुर्ग जिले के कुछ गांवों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीपीएल, एपीएल श्रेणियों में कुल दो करोड़, 68 लाख राशन कार्ड हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो है।

    आयुष्मान कार्ड से हटेगा खूबचंद बघेल का नाम

    आयुष्मान कार्ड से डा. खूबचंद बघेल का नाम हटाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड में गांधीवादी विचाराधारा के स्व. डा. खूबचंद बघेल का नाम जोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था। राज्य में कांग्रेस सरकार ने खूबचंद बघेल का नाम कार्ड में अलग शामिल करवाया था। कांग्रेस ने डा. बघेल को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम स्वप्न दृष्टा बताया था।

    भाजपा लगा चुकी है भ्रष्टाचार के आरोप

    भाजपा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कई योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुकी है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती व प्रवेश में गड़बड़ी, शिक्षा गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। गोबर खरीदी को भाजपा ने बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है। बिजली बिल हाफ योजना पर भाजपा ने कहा था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार टैरिफ में बढ़ोतरी कर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही थी।

    मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं समीक्षा की बात

    नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कह चुके हैं कि पूर्ववर्ती सरकार की सभी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।