Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 05:21 AM (IST)

    पखांजूर थाना क्षेत्र के पीवी-18 गांव के पास ख़डे किए गए इंगोले पाटिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के 10 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

    रायपुर, कांकेर। ब्यूरो। पखांजूर थाना क्षेत्र के पीवी-18 गांव के पास ख़डे किए गए इंगोले पाटिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के 10 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वाहन महाराष्ट्र के ग़ढचिरौली सीमा पर चल रहे सड़क निर्माण में लगाए गए थे।
    मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 12 बजे 20-25 हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और एक-एक कर वाहनों को आग लगाना शुरू कर दिया। दहशत के चलते कोई भी कर्मचारी उनका विरोध न कर सका और भाग ख़डे हुए। फूंके गए वाहनों में 6 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रेटर पोकलैन मशीन, 1 रोड रोलर और 2 पानी टैंकर शामिल हैं। पखांजूर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
    निर्माण एजेंसी की लापरवाही से हुई घटना : एसपी
    कांकेर एसपी एमएल कोटवानी ने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही से यह हुआ। निर्माण ग़ढचिरौली में चल रहा है। कांकेर पुलिस को सूचना दिए बिना ही वाहनों को पीवी-18 में ख़$डा कर दिया गया था। पुलिस को सूचना होती तो यह घटना नहीं हो पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे बेहोश मिला मजदूर, अस्पताल में हुई मौत

    सारंडा के रोवाम व घाटकुड़ी में तीन मशीनों को फूंका