Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: छत्तीसगढ़ में जहां हुई थी पहली माओवादी घटना, वहां अब पहुंचा मोबाइल नेटवर्क; खुशी से झूम उठे लोग

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:50 AM (IST)

    बीजापुर जिले में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के पास बंदेपारा गांव में मोबाइल टावर लगाया गया है जो कभी माओवादी हिंसा का केंद्र था। इस गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजने से 50 वर्षीय लालसू जैसे ग्रामीण हतप्रभ थे जिन्होंने पहली बार फोन पर बातचीत सुनी। सरकार माओवादी हिंसा को खत्म करने के साथ बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास के लिए मोबाइल टावर स्थापित कर रही है।

    Hero Image
    माओवाद प्रभावित बंदेपारा में मोबाइल क्रांति पहली बार सुनी फोन की घंटी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आईटीआर) से सटे बंदेपारा में रविवार को मोबाइल टावर लगाया गया। यह वही गांव है, जहां 20सदी के नौवें दशक में छत्तीसगढ़ की पहली माओवादी घटना प्रकाश में आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माओवादियों ने श्रमिकों के भुगतान को लेकर वन विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। तब से माओवादी हिंसा में बस्तर में चार हजार से अधिक सुरक्षा बल के जवान बलिदान हुए व आम नागरिक मारे जा चुके हैं।

    16 महीने में 200 से अधिक मुठभेड़

    केंद्र और राज्य की सरकार मार्च 2026 तक माओवादी हिंसा के समूल सफाये के लक्ष्य को लेकर चल रही है। पिछले 16 माह में 200 से अधिक मुठभेड़ में 420 से अधिक माओवादियों के शव मिल चुके हैं। यद्यपि माओवादी स्वीकारोक्ति के अनुसार अब तक 448 माओवादी मारे गए हैं। माओवादियों के विरुद्ध प्रहार तेज करने के साथ ही सरकार का जोर बस्तर के विकास पर भी है। इसी के तहत सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं।

    मोबाइल फोन से निकलती ध्वनि सुन हतप्रभ थे 50 वर्षीय लालसू

    बंदेपारा में मोबाइल टावर लगा तो मोबाइल फोन की घंटी ने जंगल के सन्नाटे को तोड़ दिया। गांव के लोग आश्चर्य से फोन पर हो रहे संवाद को सुन रहे थे। 50 साल के हो चुके लालसू मोबाइल से निकलती ध्वनि को सुन हतप्रभ थे। उन्होंने पहली बार मोबाइल पर बातचीत सुनी थी। इस कदम ने अबूझमाड़ के इस गांव की दुनिया बदलने की शुरुआत कर दी है।

    यह भी पढ़ें: 'दादा लौट आइए', नक्सली कमांडर की पोती ने लिखा भावुक पत्र; कहा- बंदूक से ज्यादा जरूरी हैं रिश्ते

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नवा रायपुर का रिटेल कॉम्प्लेक्स, आधुनिक मनोरंजन और तकनीकी नवाचार का नया केंद्र