Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दादा लौट आइए', नक्सली कमांडर की पोती ने लिखा भावुक पत्र; कहा- बंदूक से ज्यादा जरूरी हैं रिश्ते

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 12:07 AM (IST)

    तेलंगाना की एक छात्रा सुमा ने नक्सली कमांडर थिप्पिरी तिरुपति को पत्र लिखकर घर लौटने की अपील की है। सुमा जो थिप्पिरी की पोती है ने कहा कि बंदूक से ज्यादा रिश्ते महत्वपूर्ण हैं। उसने पूछा कि क्या बंदूक से सब ठीक हो जाएगा और क्या शिक्षा और समझदारी से बदलाव नहीं आ सकता।

    Hero Image
    कुख्यात माओवादी हिंसक थिप्पिरी तिरुपति की पोती ने लिखा पत्र (प्रतीकात्मत तस्वीर)

    जेएनएन, जगदलपुर। तेलंगाना के कोरुत्ला कस्बे के एक सामान्य से घर से निकले एक पत्र की गूंज बस्तर के घने जंगलों में पहुंच गई है। कुख्यात माओवादी हिंसक थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी के भाई के बेटे की बेटी बीटेक की छात्रा सुमा ने तेलुगु भाषा में एक पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने थिप्पिरी तिरुपति से घर लौट आने की अपील की और कहा है कि बंदूक से ज्यादा रिश्ते जरूरी हैं। थिप्पिरी वर्तमान में माओवादी संगठन के केंद्रीय सैन्य कमीशन प्रमुख है और बसव राजू के मारे जाने के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का महासचिव बनने की दौड़ मे सबसे आगे है।

    पोती ने पत्र में पूछे कई सवाल

    पोती ने पत्र में दादा से पूछा है कि क्या बंदूक से सब ठीक हो जाएगा? क्या शिक्षा, विकास और समझदारी से बदलाव नहीं आ सकता? मैं डरती हूं कि अगली खबर (एनकाउंटर) कहीं आपकी न हो। उसने लिखा है कि हमारा परिवार अब भी आपके लिए दरवाजे पर इंतजार कर रहा है।

    यद्यपि अब तक थिप्पिरी तिरुपति की ओर से इस पत्र पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्ट¨लगम ने कहा कि माओवादी कैडरों के स्वजन द्वारा इस प्रकार का प्रयास सराहनीय है। यह उस दर्दनाक स्थिति से कहीं बेहतर है, जब उन्हें अपने परिजनों के शव की पहचान करने के लिए बुलाया जाता है, जो मुठभेड़ में मारे जाते हैं।

    21 लाख के इनामी तीन माओवादी गिरफ्तार

    • छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बल ने 21 लाख के इनामी तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ-आठ लाख के दो इनामी सेंट्रल रीजनल कपंनी नंबर-2 का सदस्य डोडी पोदिया उर्फ प्रकाश व पीएलजीए कंपनी नंबर-10 हेड क्वार्टर का सदस्य डोडी पाण्डू शामिल हैं।
    • तीसरा माओवादी पांच लाख का इनामी आंध्र-ओडिशा बार्डर पार्टी सदस्य डोडी नंदू है। तीनों पर 13 सितंबर 2024 को गोंदपल्ली के शिक्षादूत की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध है।
    • सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जंगली रास्ते पर माओवादियों की लगाई पांच-पांच किलो वजनी 10 आईईडी नष्ट कर दी। एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि क्षेत्र में आईईडी की सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 50 घंटे चली गोलीबारी, अबूझमाड़ मुठभेड़ में ढेर हुए 27 माओवादियों का कैसे हुआ खात्मा?