Chhattisgarh News: घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में मालिक गिरफ्तार
Chhattisgarh News घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-भिलाईगढ़ जिले की है। पुलिस ने झंडा जब्त कर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रायगढ़, एजेंसी। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-भिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने वीरवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि उसने सरिया शहर के अटल चौक इलाके में अपने घर के ऊपर पाकिस्तान का झंडा फहराया है। इसके बाद मंगलवार शाम फल विक्रेता मुश्ताक खान के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस की टीम ने जब्त किया झंडा
प्रेट्र के मुताबिक, उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस की एक टीम ने झंडा हटाकर उसे जब्त कर लिया। अधिकारी ने कहा कि खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने मंगलवार को सरिया थाने के बाहर धरना दिया और मांग की कि उस व्यक्ति पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
इसलिए मचा हंगामा
सारंगढ़-भिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा देख हंगामा मच गया। पुलिस ने झंडे को जब्त कर लिया है। स्थानीय नागरिक की लिखित शिकायत पर मकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सरिया क्षेत्र के अटल चौक निवासी फल विक्रेता मुश्ताक अहमद के घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगा देख मंगलवार को कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा जब्त कर लिया।
कहा, अज्ञानतावश हुई गलती
स्थानीय नागरिक अरुण कुमार सराफ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुश्ताक के विरुद्ध धारा 153-क (धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्म-स्थान, निवास-स्थान आदि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करना) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुश्ताक ने सफाई दी है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी ने अज्ञानतावश यह गलती की है।
भाजपा ने अमन-चैन पर बताया खतरा
इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इसे शहर के अमन-चैन पर खतरा बताते हुए जांच की मांग की है।
आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि अरुण कुमार सराफ के लिखित आवेदन पर समुदाय विशेष के व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।