Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: कोयला परिवहन घोटाले में ईडी को मिले 100 करोड़ के अवैध लेन-देन के दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:10 PM (IST)

    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय को नेताओं अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन के अब तक दस्तावेज मिले हैं।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले में ईडी को मिले 100 करोड़ के अवैध लेन-देन के दस्तावेज। फाइल फोटो

    रायपुर, जेएनएन। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नेताओं, अफसरों और कारोबारियों के ठिकानों पर जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। आइएएस समीर बिश्नोई के छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) कार्यालय में जांच के दौरान 100 से अधिक समीर के हस्ताक्षर वाले खाली चेक मिले हैं। यह चेक किसे देने के लिए रखे गए थे, इसकी जानकारी बिश्नोई ने ईडी को नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिप्स कार्यालय से मिले आइएएस बिश्नोई के हस्ताक्षर वाले खाली चेक

    पूछताछ के लिए ईडी ने कोर्ट में बिश्नोई सहित दोनों कारोबारियों सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की छह दिन की रिमांड बढ़ाने का आवेदन किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।  ईडी ने 18 अक्टूबर से लगातार तीन दिन चिप्स कार्यालय में जांच की। समीर बिश्नोई चिप्स के सीईओ के पद पर पदस्थ थे। ईडी की कार्रवाई के बाद सरकार ने समीर को सीईओ के पद से हटा दिया है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि समीर के एक बैंक के खाते में बहुत बड़ी रकम जमा है। ईडी की पूछताछ में समीर ने उस रकम का सोत्र नहीं बताया है। ईडी की पूछताछ में समीर ने स्वीकार किया है कि वे एक कोयला कारोबारी को सरकारी दस्तावेज भेजते थे। कोयला कारोबारी को टेंडर की जानकारी और जीएसटी केस के बारे में भी जानकारी देते थे। कुछ समय के लिए समीर को सरकार ने जीएसटी कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया था।

    कोयला कारोबारी को समीर भेजता था दस्तावेज

    ईडी ने कोर्ट में बताया कि कोयला परिवहन के नियम बदलने के लिए समीर ने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति नहीं ली। समीर ने 15 जुलाई, 2020 को कोयला परिवहन के बदले नियमों का नोटिफिकेशन जारी किया था। सूर्यकांत की डायरी में समीर को एक करोड़ देने का उल्लेख ईडी ने कोर्ट में बताया कि समीर ने कोयला के अवैध परिवहन से कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से एक करोड़ रुपये लिए हैं। इसका उल्लेख सूर्यकांत के घर से मिली डायरी में है। ईडी को अब तक समीर बिश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत का रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से मिले इलेक्ट्रानिक डिवाइस का डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसके मिलने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी। इस मामले में दो और आइएएस जयप्रकाश मौर्या और रानू साहू के विरुद्ध जांच चल रही है। वहीं, बिश्नोई के घर से चार किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख नकद मिले हैं।

    यह भी पढ़ेंः बीजापुर और राजनांदगांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में दो युवकों को मार डाला

    यह भी पढ़ेंः लड़की को 'आइटम' कहना अपमानजनक, ऐसे रोड साइड रोमियो को सबक सिखाना जरूरीः कोर्ट