Chhattisgarh News: बीजापुर और राजनांदगांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में दो युवकों को मार डाला
Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बीजापुर और राजनांदगांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में दो युवकों को मार डाला जबकि तीन अन्य युवक लापता हैं। इससे पहले नक्सलियों ने मानपुर क्षेत्र में एक ग्रामीण की मुखबिरी के संदेह में हत्या की थी।

बीजापुर, जेएनएन। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) में नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में दो युवकों को मार डाला, जबकि तीन अन्य युवक लापता हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के कोत्तापल्ली गांव के पास नक्सलियों ने मंगलवार को जन अदालत लगाकर युवक बसंत झाड़ी की हत्या कर दी। राजनांदगांव में भी नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के संदेह में एक युवक की हत्या कर दी।
बीजापुर में जन अदालत लगाकर युवक की हत्या
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के कोत्तापल्ली गांव के पास नक्सलियों ने मंगलवार को जन अदालत लगाकर युवक बसंत झाड़ी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया। पामेड थाना क्षेत्र के कोत्तापल्ली निवासी बसंत बीजापुर के पत्रकार का भाई है। नक्सली 24 अक्टूबर की रात को मुखबिरी के संदेह में कोत्तापल्ली से चार युवकों को अगवा करके ले गए हैं। बसंत उनमें से एक है। तीन अन्य युवकों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बसंत की हत्या के बाद उनके स्वजन भी दहशत और चिंता में डूबे हुए हैं। घटनास्थल घने जंगल के बीच बसा अंदरूनी गांव है। पुलिस को वहां तक पहुंचने में दो दिन लग सकते हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के स्वजन से संपर्क का प्रयास कर रही है।
राजनांदगांव में पुलिस की मुखबिरी के संदेह में युवक की हत्या
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी विकासखंड से लगे ग्राम घोटियाकंहार में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के संदेह में ग्राम टूकाम निवासी युवक मनजीत टोप्पो की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की शाम लगभग चार बजे युवक अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान हथियारबंद नक्सली पहुंचे और उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने मनजीत की हत्या करने की धमकी भरा पर्चा पहले ही जारी कर दिया था। पखवाड़े भर पहले भी नक्सलियों ने मानपुर क्षेत्र में एक ग्रामीण की मुखबिरी के संदेह में हत्या की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।