Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: महासमुंद जिले में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, परिवार में खुशी का माहौल

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 02:42 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। इससे परिजनों में खुशी का माहौल है तो वहीं डाक्टर हैरान रह गए। फिलहाल महिला और तीन बच्चों बिल्कुल ठीक हैं। बच्चों का वजन कम बताया जा रहा है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के महासमुंद में महिला ने एक साथ तीनों बच्चों को दिया जन्म

    महासमुंद, आनलाइन डेस्क। Mahasamund News: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, जिससे परिवार में खुश का माहौल है। वहीं, बच्चों की डिलीवरी होते ही स्वास्थ्य कर्मी हैरान रह गए। डाक्टर ने बताया कि महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जनवरी को हुआ बच्चों का जन्म

    मिला जानकारी के मुताबिक, महासमुंद के सेवा भारती कालोनी के रहने वाले विनीता सेन्द्रे ने तीन बेटों को एक साथ जन्म दिया। उनके पति गनेशु सेन्द्रे ने बताया कि जिला अस्पताल में 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर पहला व 10 बजकर 29 मिनट पर एक साथ दो बेटों का जन्म हुआ। इस तरह से तीन पुत्रों का जन्म हुआ।

    यह भी पढ़ें: ED raid in Chhattisgarh: ईडी की छापेमारी पर बोले भूपेश बघेल, अब तो चुनाव कराकर ही यहां से जाएंगे

    बच्चों का वजन कम

    गनेशु ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने के चलते बच्चों का वजन कम है। उन्होंने बताया कि बच्चों को पहले जिला अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया था, उसके बाद स्थिति को देखते हुए डाक्टरों की सलाह पर बालगोपाल रायपुर में भर्ती कराया गया। फिलहाल, कुदरत के इस करिश्मे से हर कोई हैरान है।

    यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम का मिजाज, मकर संक्रांति से बढ़ जाएगी ठिठुरन

    पहले से है एक बेटा

    गनेशु ने बताया कि उनका एक पांच साल का बेटा पहले से है। अब पांच साल बाद पत्नी ने फिर से एक साथ तीन बच्‍चों को जन्म दिया है। इससे अब उनके चार बेटे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्‍चों का जन्म आठ माह 12 दिन में हुआ है। उन्होंने जिला अस्पताल के चाइल्ड केयर में कुछ तकनीकी कमी की वजह से बच्चे को लेकर रायपुर गए थे।

    यह भी पढ़ें: Bhilai News: मांझे से कटा था मासूम का गला, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बचाई जान