रायपुर , जेएनएन। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलापुर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कई कारोबारियों, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारियों और राजनेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। सुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस छापे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

चुनाव तक रहेगी ईडी

भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी विधानसभा चुनाव तक रहेगी। मैंने पहले ही कहा था। अब तो ईडी चुनाव करवाकर ही यहां से जाएंगी। बघेल ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होने हैं, वहां-वहां ईडी की दबिश होगी।

ईडी का रडार पर राजनेता, अधिकारी और कारोबारी

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने अशोक टावर, ऐश्वर्या किंग्डम शंकर के कुछ बंगलों में छापेमारी की। कुछ ठिकानों पर अभी भी ईडी की छापेमारी जारी है। जिन घरों में ईडी की रेड पड़ी है, उनमें राजनेता, अधिकारी और कारोबारी रहते हैं।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम का मिजाज, मकर संक्रांति से बढ़ जाएगी ठिठुरन

20 टीमें कर रहीं छापेमारी

बताया जा रहा है कि ईडी की 20 टीमें छापेमारी कर रही हैं। गुरुवार रात में यह टीम होटल में रुकी हुई थीं। छापेमारी किन लोगों के यहां की गई हैं, उनके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

कोरबा के ठेकेदार विपुल के घर पर  ईडी का छापा

ईडी की टीम ने कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले ठेकेदार विपुल पटेल के घर दबिश दी है। विपुल सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के रिश्तेदार हैं। इन दिनों बालको में कोयला व राखड़ ट्रांसपोर्टिंग का बढ़ा काम कर रहे। सूत्रों का दावा है कि ईडी की टीम को पर्यटन स्थल सतरेंगा में करीब 10 एकड़ जमीन समेत अन्य बेनामी संपत्ति की जानकारी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: जशपुर: गहरे कुएं में जा गिरा हाथी, वन विभाग की टीम ने JCB से किया रेस्क्यू

Edited By: Achyut Kumar