जशपुर: गहरे कुएं में जा गिरा हाथी, वन विभाग की टीम ने JCB से किया रेस्क्यू

जशपुर के कछार गांव में बने हुए एक गहरे कुएं में एक नर हाथी जा गिरा था। नर हाथी खुद को बार बार कुएं में से निकालने की लगातार कोशिशों में जुटा रहा था। वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मशीन से हाथी को बचाया।