Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 74 ट्रेनों के संचालन में किया बदलाव, जान लें नया टाइम टेबल

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 09:17 AM (IST)

    Indian Railway Newsभारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई रेलवे टाइम-टेबल में अप डायरेक्शन और डाउन डायरेक्शन की 74 ट्रेनों के संचालन में आज से बदलाव कर दिया है। वीरवार को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रेक के अभाव में रद कर दिया गया।

    Hero Image
    Indian Railway: 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया जा रहा है।

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Indian Rialway News: 1 अक्टूबर से भारतीय रेलवे के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई रेलवे टाइम-टेबल में अप डायरेक्शन और डाउन डायरेक्शन की 74 ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18518-विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस जो राजधानी से गुजरती है सुबह 8 बजे पहुंचती थी, वह सुबह 7.20 बजे पहुंचाएगी, इसी तरह ट्रेन संख्या 20856 साईनगर शिर्डी पुरी एक्सप्रेस जो सुबह 7 बजे पहुंचती थी, वह अब सुबह 7.10 बजे पहुंचाएगी। ट्रेन 08527 रायपुर विशाखापत्तनम स्पेशल जो प्रात: 5.30 बजे पहुंचती थी, अब 5.20 बजे पहुंचाएगी।

    बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रायगढ़-झारसुगुड़ा खंड को चौथी लाइन और इब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम वीरवार तक जारी रहा। इसके चलते रेल मंडल ने रेक की कमी के चलते चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है।

    शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रेक के अभाव में रद

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार वीरवार को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रेक के अभाव में रद कर दिया गया। इसी प्रकार शुक्रवार 30 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया।

    साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन में विस्तार

    राष्ट्रीय पर्वों एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच चलने वाली 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितम्बर, 2022 तक चल रही है। इस ट्रेन के संचालन की तिथि 27 जनवरी, 2023 तक बढ़ाई जा रही है।

    यह ट्रेन 05 अक्टूबर से 27 जनवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 08186 नंबर के साथ दुर्ग से हटिया के लिए चलेगी। इसी तरह 04 अक्टूबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक विपरीत दिशा में यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को 08185 नंबर से चलेगी। । इस ट्रेन में 02 एसएलआर, 05 जनरल, 01 एसी-2 और 04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच होंगे।

    अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-2 और एस-7 का संचालन किया जा रहा है।

    रेल प्रशासन द्वारा अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-10 और एस-11, ट्रेन नंबर 18242 एस-6, ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच घोषित कर यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा की सुविधा दी जा रही है। तत्काल प्रभाव से यह सुविधा लागू कर दी गई है। इस सुविधा से यात्रियों को स्लीपर कोच में सस्ती दरों पर आसान और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Solar Eclipse 2022: दीपावली के अगले दिन 25 अक्‍टूबर को रहेगा सूर्य ग्रहण, 12 घंटे पहले लग जाएगा सूतक

    Online Shopping Tips:आनलाइन शापिंग करते समय रहें सावधान, लुभावने आफर ठग लेंगे आपको