Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे, आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 09:38 AM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कोरबा में आकांक्षी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान शाह आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे, आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा

    छत्तीसगढ़, रायपुर: गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कोरबा में आकांक्षी जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री झारखंड़ से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान शाह आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। नए साल में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इसे लेकर भी शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री के दौरे को लेकर बैठक

    जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे। रायपुर पहुंचने के बाद शाह कोरबा जिले के लिए रवाना होंगे। वहां आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करने की संभावना है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिले कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा आकांक्षी जिले घोषित किए गए हैं।

    राज्यपाल अनुसूइया का दौरा निरस्त

    अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों का कोरबा आगमन शुरू हो गया है। सोमवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल पहुंचे और भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। देर रात को प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव पहुंचे। वे मंगलवार को जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे। शाह के कोरबा आगमन को लेकर भाजपा अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल अनुसूइया उईके का पांच से सात जनवरी तक कोरबा प्रवास का प्रोटोकाल जारी किया गया था, लेकिन सोमवार की रात को अचानक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। राज्यपाल के सभी कार्यक्रम निरस्त किए जाने की सूचना प्रशासन ने जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण पर हंगामा, भाजपा के 11 विधायक निलंबित; तीन बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

    यह भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: एसपी पर जानलेवा हमला, सिर पर लगी गंभीर चोट, अस्‍पताल में भर्ती